श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं आनंदोत्सव का दिव्य आयोजन मनाया गया

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड़।

धमतरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में राम जन्मोत्सव एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का दिव्य  आयोजन उमंग उल्लास के साथ आनंद उत्सव मनाया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  बीथिका विश्वास प्रदेश  मंत्री महिला मोर्चा थीं, दिव्य उद्बोधन  ब्रम्हा कुमारी नवनीता  ने तथा कार्यक्रम का उद्देश्य  बी एके सरस बहन ने दिया। 

      कार्यक्रम का प्रारंभ परमपिता परमात्मा शिव की स्मृति में दिव्य गीत से तथा श्री रामचंद्र जी के चित्र पर अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात  मयूर भाई ने बहुत ही सुंदर श्री रामचंद्र की चरित्र पर  आधारित  गीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को राम मय बना दिया। इस अवसर पर बहुत ही सुंदर रामलला का जन्मोत्सव एवं श्री रामचन्द्र जी का दिव्य दरबार तथा शबरी माता प्रतीक्षा में बेर खिलाते हुए व प्रसादी के रूप में सभागार में बेर प्रसादी के रुप वितरण करते समय सभी  की आंखें भाव  विह्वल हो गई । मंच पर सीताराम की जोड़ी के साथ.साथ राजा दशरथ माता कौशल्या माता सुमित्रा माता कैकई लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न सीता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महामहिम द्रौपदी मुर्मू जी सहित अयोध्यावासी आनंद उत्सव में शामिल हुए नवनीता बहन ने श्री राम के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए राम से मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम बनने वाले प्रसंग को बेहद खूबसूरत ढंग से बताया।

       ब्रम्हा कुमारी सरस बहन जी श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अंगीकृत कर रामराज्य  की अवधारणा को साकार कर विश्व कल्याण में सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया मुख्य अतिथि के रूप में बहन बीथिका  विश्वास ने कहा कि आज का दिवस हम भारतीयों के लिए बेहद गौरवशाली दिवस है की अयोध्या में श्री राम चंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा का स्वर्णिम क्षण आया है हम सभी को ऐसे शुभ दिवस में खुशी खुशी दिवाली मना कर देश को सुखी और समृद्ध बनाना है। कार्यक्रम में बहन वेदिकाए भाविका और निष्ठा ने   खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति देकर सभागार उमंग उल्लास से भर दिया तथा सभी ने झूमते गाते आनंद उत्सव मनाया। कार्यक्रम का सफल संचालन बहन कामिनी कौशिक ने तथा आभार प्रदर्शन प्रदीप भाई ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ईश्वरीय परिवार के भाई बहन उपस्थित थे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)