बोलेरो में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर रहे तीन आरोपियों गिरफ्तार,गांजा सहित बोलेरो कार जप्त

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड़।

धमतरी।  पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण की रोकथाम करने व समय.समय पर समस्त थाना,की प्रभारियों को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर अति पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी् नगरी  मयंक रणसिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर0 के0 मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी बोराई  निरी प्रमोद अमलतास के नेतृत्व में बोराई स्टॉफ के साथ वाहन चेकिंग थाना बोराई बेरियर नाका में उड़ीसा की ओर से आती हुई एक सफेद रंग की बोलेरो कार कमांक डच्.18ए ठठ.1981 को संदेह के आधार पर चेक किया जिसमें तीन व्यक्ति बैठे मिले उक्त वाहन को चेक करने पर एक काला बैग के मादक पदार्थ गांजा जैसा 14 किलो 20 ग्राम मिला किमती 2,84,000रू संदेहियों से नाम पुछने पर अपना.अपना नाम नागेंद सिह पिता पुरषोत्तम सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी बुढ़हार जिला शहडोल म.प्र., दीपचंन्द चर्मकार पिता भागा दयाल उम्र 34 वर्ष निवासी करूआताल जिला शहडोल म.प्र.विजय कुमार मिश्रा पिता रामचरण मिश्रा उम्र 28 वर्ष निवासी परसिया जिला सतना म.प्र.का रहने वाला बताये। एक काले रंग के बैग जिसमें मादक पदार्थ गांजा रखना पाया गया जो कुल वजनी 14 किलो 20 ग्राम का किमती करीबन 2,84,000रू व एक सफेद रंग की बोलेरो कार कमांक एमपी 18, बीबी.1981 किमती 5,00,000रु, जुमला किमती 7,84,000रू का होना पाया गया। जिनके खिलाफ अपराध कमांक 03/24 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही किया गया है एवं तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बोराई निरी प्रमोद अमलतास, सउनि देवराम सिन्हा, आर युवराज साहू, प्रदीप देव, प्रमोद गहरे,जितेंद्र सोरी,कुबेर सिंह जुर्री कि सराहनीय भूमिका रही।



Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)