एनएसयूआई की जिला स्तरीय बैठक में जुड़ेगा विद्यार्थी, जीतेगा इंडिया का पोस्टर हुआ लांच

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड़।

धमतरी। राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरूवात के साथ कांग्रेस पार्टी में नई ऊर्जा का संचार होता दिखाई दे रहा है, इसी बीच कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने अपने कैंपेन जुड़ेगा विद्यार्थी जीतेगा इंडिया के जिले भर में संचालन के लिए बैठक आहूत की गई। बैठक में जिले भर के कार्यकर्ता पहुंचे, जिन्हे इस कैंपेन के लिए विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई। 

वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के हाथों हुआ पोस्टर विमोचन

जुड़ेगा विद्यार्थी जीतेगा इंडिया का पोस्टर विमोचन वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के हाथों किया गया। इस पोस्टर विमोचन मे शारदा साहू ,सूर्यप्रभा चीटियार, वीणा देवांगन ,धामेश्वरि साहू,आकाश गोलछा, होरिलाल साहू सम्मिलित रहे। एनएसयूआई के इस कैंपेन के बारे में विस्तार से बताते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार व राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देशानुसार छात्रों से मिलकर के समस्याओं को जानकर उसके निराकरण के प्रयास करने व छात्रों को संगठन से जोडने के लिए एनएसयूआई द्वारा इस मुहिम को महीने भर चलाया जाएगा। इसके माध्यम से जिले भर के एनएसयूआई कार्यकर्ता के स्कूलों और कॉलेजो में पहुंचकर छात्रों से रुबरु होंगे।


      राजा देवांगन ने आगे कहा कि छात्र की समस्याओं को दूर करने को लेकर एनएसयूआई हमेशा से ही तत्पर रही है इस कैंपेन से हम छात्रों की समस्याओं को जानकर उन्हे दूर करने का प्रयास करेगें। इसके लिए हमने जिले भर के कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी देकर कैंपेन के क्रियांवन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले मे कैम्पन सुचारु रूप से संचालित करने सात सदस्यों की टीम बनाई गयी है जिसमे संयोजक पारसमणी साहू,सह संयोजक ओमप्रकास मानिकपुरी, सदस्य अंकुश देवांगन,नोमेश सिन्हा,चितेन्द्र साहू,लोकेश साहू,तेजप्रताप साहू को बनाया गया है। इस बैठक में पारस साहू,ओमप्रकाश मानिकपुरी, अंकुश देवांगन ,बसंत सिन्हा ,सुफियान खान, तेजप्रताप साहू, चितेन्द्र साहू ,अरविन्द यादव, नोमेश सिन्हा ,सुदीप सिन्हा,फैजल खान ,राकेश नेताम, भावेश मरकाम ,चिंटू नागवंशी, सूर्यकान्त पटेल ,पिंटू ध्रुव ,यश यादव, उमेश साहू ,गजेंद्र साहू ,कैलाश साहू, तेजू देवांगन, रोहित जगत ,शौहल रजा एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता बडी संख्या मे उपस्थित रहे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)