संजय छाजेड़।
धमतरी। कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी नगर के द्वारा धमतरी नगर में शाकम्भरी जयंती महोत्सव मनाने नगर समिति, महिला मंडल, युवा मंडल,की बैठक हुई। नगर अध्यक्ष भूषण पटेल, उपाध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया की आगामी 25 जनवरी को छेरछेरा पुन्नी के दिन माँ शाकम्भरी की जयंती महोत्सव मनाएंगे इस दिन हमारे सामाजिक जन वर्षो से मानते चले आ रहे है शाक सब्जी फल फूल की दात्री माँ शाकम्भरी हमारी आराध्य देवी है जिसे सभी मानते है।
शाकम्भरी जयंती के अवसर पर दो दिवसीय
कार्यक्रम है 24 जनवरी बुधवार को युवा मंडल के द्वारा मोटर सायकल रैली से नगर भ्रमण
किया जायेगा तत्पश्चात नगर घडी चौक में भगवान श्रींरामचंद्र जी , माँ शाकम्भरी जी की
महाआरती किया जायेगा। 25 जनवरी गुरुवार को
सभी सामाजिक परिजन पटेल सभाभवन में एकत्र होकर कलश यात्रा निकालेंगे जिसमे समाज के
महिला पुरुष युवा बच्चे सभी सम्मिलित होंगे साथ ही मंचीय कार्यक्रम में अतिथि स्वागत,
उदबोधन युवक युवती परिचय सम्मलेन, प्रतिभा सम्मान,सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण,
साथ ही भोजन प्रसादी की व्यवस्था समाजजनो के द्वारा किया गया है।
समाज के संरक्षक बिशेषर पटेल, अशोक
पटेल,नील पटेल, महिला मंडल अध्यक्ष श्यामा पटेल, युवा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल,
बबला पटेल, प्रकाश पटेल, प्रहलाद पटेल, गेवेन्द्र पटेल, मदन पटेल, गजेंद्र पटेल,चन्दन
पटेल, राजा पटेल,भागवत पटेल, कमलेश पटेल, गोलू पटेल एवं समस्त समाज जन तैयारी में जुटे
हुए है साथ ही सभी समाज जनो ने सभी मरार पटेल समाज के मातृ शक्तियों को वरिष्ठ जनो
युवा साथियों बच्चो को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपिल किया गया है। उपरोक्त जानकारी नगर उपाध्यक्ष दिलीप पटेल ने दी।