देवांगन समाज द्वारा 7 दिवसीय देवांगन देव कथा महापुराण का आयोजन

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड़।

धमतरी।  धमतरी मंडल देवांगन समाज द्वारा पहली बार 7 दिवसीय देवांगन देव कथा महापुराण का आयोजन किया है। रविवार को शहर में 301 कलश के साथ भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। देवांगन धर्मशाला दानीटोला से शुरू हुई शोभायात्रा कोष्टापारा स्थित नंदी चौक कथा स्थल पहुंचकर समाप्त हुई। इसके बाद कुलदेवी मां परमेश्वरी की 4 फीट मूर्ति स्थापित कराई गई। कथा महापुराण में मुख्य यजमान धमतरी मंडल देवांगन समाज के संरक्षक भागवत देवांगन और उनकी पत्नी मंथरा देवांगन जालमपुर निवासी है।

      रविवार को दोपहर 12 बजे देवांगन धर्मशाला में कुलदेवी मां परमेश्वरी की पूजन.अर्चना हुई। इसके बाद डीजे की धुन में मां परमेश्वरी की मूर्ति के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। कथा पुराण को मुख्य यजमान भागवत.मंथरा देवांगन सिर पर रखकर सबसे सामने चल रहे थे। उनके पीछे पीले वस्त्र धारण कर 301 महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर चलती रही। सबसे सामने युवा, बडे और बुजुर्ग डीजे की धुन में थिरकते रहे। देवांगन महापुराण को लेकर सभी वर्गों में उत्सह और उमंग का माहौल था। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष जगदीश चंद देवांगन, कमलेश देवांगन, गणेशराम देवांगन, संतोष देवांगन,टीकम देवांगन, राजकुमार देवांगन, रोहित देवांगन, भुनेश्वर, रामचंद देवांगन, यशवंत देवांगन, शंकर, रामेश्वरी देवांगन, टीकाराम देवांगन, चंद्रकांत देवांगन,महिला जिलाध्यक्ष वेदिका देवांगन, शैलेंद्री देवांगन, हेमा देवांगन, लता देवांगन, प्रतिमा देवांगन, मीना, रेखा देवांगन, श्यामा देवांगन, प्रीति देवांगन, विद्या देवांगन, रीना, राखी बाई देवांगन, युवा मंडल से हरेंद्र देवांगन, राकेश, दीपेश, कोमल, मयंक,कन्हैया, चेतन देवांगन, चंद्रशेखर, अजीत, देवेंद्र, शैलेष देवांगन, वेदप्रकाश देवांगन सहित समाजजन बडी संख्या में शामिल हुए।   

27 जनवरी तक कथा, अंतिम दिन हवन-पूजन व भंडारा होगा


कोष्टापारा वार्ड के नंदी चौक के पास 22 से 27 जनवरी तक कथा पुराण आयोजित होगा। कथा के दौरान सुबह 8 बजे और शाम को 6 बजे महाआरती होगी। कथा दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इसके बाद माता सेवाए हरिकीर्तनए रामायण एवं धार्मिक आयोजन होंगे। कथावाचक संतोष राव गांगुली खरोसा रायपुर होंगे। 22 जनवरी को मां परमेश्वरी जन्मोत्सव एवं सृष्टि उत्पत्ति कथा सुनाया जाएगा। 23 को मां दीपचंद माता हरणी की विवाह की कथाए 24 को वस्त्र निर्माण की कथा, महिषासुर वध कथा, 25 को गोत्र उत्पत्ति की कथा, 26 को पीढी, पूजा यज्ञ की कथा एवं चढाोत्री और 27 जनवरी को सुबह 8 बजे हवन सहस्त्रधारा एवं कुंवारी भोज होगा। दोपहर 2 बजे शोभायात्रा निकलेगी। कथा महापुराण के अंतिम दिन 27 जनवरी को समापन पूर्व एक जो?ा का विवाह भी कराया जाएगा। शाम को भंडारा प्रसाद वितरण होगा।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)