संजय
छाजेड़।
धमतरी। छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा की प्रांतीय बैठक केशकाल के विधायक नीलकंठ टेकाम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शिशुपाल शोरी सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियो के विशेष उपस्थिति में 6 जनवरी शनिवार को दोपहर 1 बजे न्यू सर्किट हाउस रायपुर छत्तीसगढ़ में आहूत की गई है। बैठक में प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित होने वाले समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन के तिथि ,समाज के सामूहिक सामाजिक विवाह हेतु स्थल चयन एवं तिथि । गोंड राजा रघुराज सिंह के आदमकद मूर्ति के लोकार्पण हेतु समय निर्धारण सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा अध्यक्ष की अनुमति से किया जावेगा। महासभा के प्रदेश महासचिव आरएन ध्रुव द्वारा उक्त बैठक में सभी प्रांतीय पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों से अनिवार्य उपस्थिति की अपील किए हैं।