संजय छाजेड़।
धमतरी। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुरए, जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा धमतरी के आदेशानुसार संकुल केन्द्र सोरिदभाट में जोन स्तरीय अंगना म शिक्षा 4.0 प्रशिक्षण दो चरण में आयोजित हुआ। जिसमें संकुल केन्द्र गोकुलपुर ,सोरिदभाट एवं हटकेशर के समस्त प्राथमिक शाला के समस्त शिक्षक सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण में माताएं अपने बच्चों को अपने घर में उपलब्ध दैनिक उपयोग के सामान से भाषा एवं गणित के मूलभूत दक्षता कैसे विकसित कर सकती है। भाषा के वर्ण, शब्द, वाक्य एवं गणित के गिनती, जोड़ ,घटाना घर में ही कैसे गतिविधि के द्वारा सिखाएंगे बताया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रत्येक माह भाषा एवं गणित के एक.एक गतिविधि जनवरी.फरवरी
एवं मार्च महीने में बच्चों को सिखाएंगे और 25 अप्रैल को विद्यालय में पढ़ाई तिहार
अंगना म शिक्षा मनाएंगे। इस प्रशिक्षण के बाद
सभी प्राथमिक शाला में अंगना मे शिक्षा कार्यक्रम
का प्रशिक्षण 26 से 30 जनवरी के बीच आयोजित
करेंगे। प्रशिक्षण में यशवंत देवांगन संकुल समन्वयक द्वारा अंगना म शिक्षा के उद्देश्य
एवं ए एमसी गठन एवं उसके दायित्व को बताया गया । प्रशिक्षण में नामित तिवारी संकुल
समन्वयक द्वारा अंगना में शिक्षा के सामान
के लिए बिल्कुल खर्च करने की जरूरत नहीं है एवं बच्चों को मुर्त से अमूर्त के माध्यम
से आसानी से सीखा सकते हैं जिससे बच्चे बहुत जल्दी कोई भी बात को सीख सकते हैं बताया
गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक शारदा साहू,कुलेश्वरी साहू एवं केशर सिन्हा द्वारा अंगना
में शिक्षा के जनवरी माह के गतिविधि आओ शब्द बनाए, आओ मंडल बनाएं, फरवरी माह की गतिविधि कुर्सी दौड़, आवाज की पहचान ,मार्च
महीने की गतिविधि रिंग फेंको, गोटा का खेल के गतिविधि के द्वारा बच्चों को भाषा एवं
गणित सीखाने के तरीके बताए गए। प्रशिक्षण में ज्ञानेंद्र गुप्ता, नोमेश साहू, संगीता
सोनी,परमेश्वर साहू, क्षमा मिश्रा, लोकेश ठाकुर, गीता शाह, रीता गौतम, तोरण साहू उपस्थित
रहे।