संजय
छाजेड़।
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा व अवैध कारोबारियों व अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गये हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी नेहा पवार एवं एसडीओपी कुरूद केके वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी अर्जुनी, भखारा, मगरलोड द्वारा लगातार नजर रख कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना रूद्री,अर्जुनी, भखारा, मगरलोड
एवं पुलिस को मिली मुखबीर सूचना पर चारों थानों द्वारा जुआ ताश 52 पत्ती के विरुद्ध
कार्यवाही कि गई। थाना रुद्री द्वारा कि गई कार्यवाही- थाना रूद्री
के ग्राम भटगांव के डीही खार के पास कुछ लोग 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का हारजीत
का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है सुचना पर बताये स्थान पर रेड कार्यवाही
किया गया। कुछ जुआडियान पुलिस को आते देख भाग गये मौके से गवाहों के समक्ष आरोपियों
से नगदी रकम 7,020. रुपया एवं 52 एवं पत्ती ताश जप्त कर थाना रूद्री के अपराध क्र धारा-3 (2) छ ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022,
जप्ती -नगदी रकम 7,020 रुपया एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया,
आरोपीगण- परमानंद यादव पिता महेंद्र यादव उम्र 26 वर्ष साकिन सोरिद, , कृष्णा कवर पिता
राधेश्याम कवर उम्र 26 वर्ष साकिन सोरिद धमतरी ,रामाकृष्णा साहू पिता प्रीतम साहू 36 वर्ष साकिन भट्ट गांव ,नंदकिशोर
विश्वकर्मा पिता प्यारेलाल लाल उम्र 46 वर्ष साकिन बालोद गहन , युराज साहू पिता दूज
राम साहू उम्र 35 वर्ष साकिन गोकुलपुर धमतरी ,अशोक देवांगन पिता स्व श्यामलाल उम्र
52 वर्ष साकिन भट्ट गांव , लिमेश सिन्हा पिता आनंद राम उम्र 26 वर्ष साकिन सोरिद धमतरी
, धनी राम महार पिता रोहिदास महार उम्र 35 वर्ष साकिन भट्ट गांव , मन्नू सिन्हा पिता
नकुल राम उम्र 34 वर्ष साकिम भट्ट गांव ,शंकर देवांगन पिता राजेन्द्र देवांगन उम्र
23 वर्ष साकिन सोरिद धमतरी।
थाना अर्जुनी द्वारा कि गई कार्यवाही-ग्राम
भोथली के गौठान के पास कुछ लोग 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का हारजीत का दाव लगाकर
काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है सुचना बताये
स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया। कुछ जुआडियान पुलिस को आते देख भाग गये मौके से आरोपी
गण,राजेन्द्र साहु पिता लेखराम साहु उम्र 42 वर्ष ग्राम बोडरा , ताराचंद साहु पिता
अंजोरी राम उम्र 35 वर्ष ग्राम भोथली ,संतोष कुमार साहु पिता प्रीतम दास उम्र 43 वर्ष
ग्राम भोयली , तिलक राम साहु पिता तुलाराम उम्र 35 वर्ष याम कडेल ,् चितामणी ढीमर पिता
बिसहत उम्र 26 वर्ष ग्राम कडेल थाना अर्जुनी जिला धमतरी को आम जगह पर 52 पत्ती तास
से रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर काटपती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया जिनके
पास से 1100. रूपये ;ग्यारह सौ रूपयेद्ध फड से 2100ध्. रूपये (इक्कीस सौ रूपये)कुल
3200 रूपये बत्तीस सौ रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना अर्जुनी में अपराध पंजीबद्ध
कर धारा 3(2) छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही
किया गया है।
थाना मगरलोड द्वारा कि गई जुआ (ताश) में कार्यवाही-ग्राम सांकरा
नर्सरी के पास कुछ व्यक्ति ताश पत्ती नामक जुआ खेल रहा है कि तस्दीक व वैधानिक कार्यवाही
हेतु स्टॉफ रवाना किये मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम सांकरा नर्सरी के पास 52 पत्ती
ताश नामक जुआ में 05 व्यक्तियों के विरुद्ध
कार्यवाही कि गई। गोकुल उर्फ विश्वजीत कवर
पिता कुलजन कंवर उम्र 27 वर्ष साकिन सोनपैरी , सोमनाथ यादव पिता लीलाराम यादव उम्र
30 वर्ष साकिन राकाडीह, धन्नु यादव पिता घसिया
यादव उम्र 52 वर्ष साकिन खैरझिटी, ् चिन्ता वर्मा पिता ललित वर्मा उम्र 61 वर्ष साकिन
चारभाठा, पति राम कंवर पिता ब्रम्हा कंवर उम्र
59 वर्ष साकिन सांकरा थाना मगरलोड जिला धमतरी छग का रहने वाला बताया जिनको रूपये पैसे
में हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ पकडे गये। जुआडियान का
फड एवं पास से कुल नगदी रकम 3090. एवं 52 पत्ती ताश को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा
पुलिस लिया गया। आरोपी जुआडियान का कृत्य अपराध धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम
2022 के तहत गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
थाना भखारा द्वारा की गई कार्यवाही-ग्राम पुरैना
में आरोपियों द्वारा आम जगह पर रुपए पैसों की हार जीत का दाम लगाकर काट पत्ती नमक जुआ
खेलते पकड़े गए। नाम आरोपी गण-खूब लाल मारकंडे पिता श्यामलाल उम्र 39 वर्ष साकिन पुरैना,
धनंजय मेहता पिता राजकुमार उम्र 24 वर्ष साकिन पुरैना, किशोर कुर्रे पिता राम प्रसाद
कुर्रे उम्र 21 वर्ष साकिन पुरैना कांतिलाल साहू पिता स्वर्गीय हेमलाल उम्र 40 वर्ष
साकिन पुरैना,दुकालू राम साहू पिता स्वर्गीय साधु राम उम्र 50 वर्ष ग्राम भेड़सर, जप्ती
रकम 840 रुपए नगदी एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर पांचों आरोपियों को थाना भखारा अपराध क्रमांक
01/2024 धारा .3(2) छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम 2022 के तहत गवाहों के समक्ष वैधानिक कार्यवाही
की गई। चारों थानों में 25 आरोपियों से 14150ध्. रूपये जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया
गया है। धमतरी पुलिस की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना
रुद्री से.थाना प्रभारी रूद्री निरी सन्नी दुबे कें हमराह मे सउनि अरविंद नेताम आर
योगेश नाग, राजेन्द्र नायक ,राजेश साहू ,दिनेश कौशल ,देव शंकर सोम, अशोक साहू, मआर
शबा मेनन, जैनी वटी ,कुंज मरकाम, थाना अर्जुनी से.रूथाना प्रभारी अर्जुनी, निरी राजेश
मरई, सउनि अमित सिंह, राजेंद्र सोरी,उत्तम निषाद, आरक्षक खेमू हिरवानी, हीरू मंडावी,
खोमेंद्र साहू, तेजराम साहू,चंद्रकुमार भारती। थाना मगरलोड सेथाना प्रभारी मगरलोड उप
निरी चंद्रकांत साहू, प्रआर गोपी चंद्राकर,
विरेन्द्र चंद्राकर, आरक्षक गोपाल चंद्राकर, नवीन टंडन, गजानंद साहू, गोपाल चंद्राकर,
किशन सोनकर, विमल पटेल, किर्तन सोनकर। थाना भखारा से थाना प्रभारी भखारा निरीक्षक शरद
ताम्रकार प्रआर सीताराम नारंग, आरक्षक मिथिलेश खापर्डे, संदीप साहू का विशेष योगदान
रहा।