मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 17 फरवरी को आयेंगे आदिवासी सम्मेलन बिलासपुर में

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड़।

धमतरी। छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रायपुर निवास पहुना में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल भेंटकर बिलासपुर में 17 फरवरी को आयोजित होने वाले आदिवासी समाज का सम्मेलन एवं गोंड राजा रघुराज सिंह के आदमकद मूर्ति के अनावरण हेतु निमंत्रण दिए। मुख्यमंत्री  द्वारा निमंत्रण स्वीकार करते हुए उक्त तिथि को आने का आश्वासन दिए। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं महासभा के महासचिव आरएन ध्रुव द्वारा 18 दिसंबर को आदिवासी समाज के विधायकों के सम्मान समारोह अवसर पर पदोन्नति में आरक्षण, फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारियों के खिलाफ कार्यवाही, स्थानीय भरती, प्रताडऩा के फलस्वरूप आदिवासी अधिकारी कर्मचारियों के निलंबन की बहाली सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सौंपे गए ज्ञापन के संदर्भ में मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए निराकरण की मांग किये। मुख्यमंत्री द्वारा उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु शीतकालीन सत्र के बाद विधायक केशकाल  नीलकंठ टेकाम के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी के साथ चर्चा कर निराकरण हेतु पहल किए जाने का आश्वासन दिए। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  विकास मरकाम,आरके पोयम धमतरी, तामेश्वर ठाकुर, एसपी ध्रुव महासमुंद, एस के ठाकुर, अकत ध्रुव मुंगेली, आरसी ध्रुव बिलासपुर, परमानंद मरावी, योगेश ठाकुर, मुकेश कुमार, वेद सोरी, हरीश ध्रुव उपस्थित थे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)