विकसित भारत, संकल्प यात्रा के हितग्राहियों का बाजे-गाजे, तिलक लगाकर किये आगवानी

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड़।

धमतरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के तहत शहर के आम जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आघारी नवागांव एफसीआई मोड तथा हाटकेश्वर हाई स्कूल में लगाए गए शिविर  की सफलता के पश्चात इंण्डोर स्टेडियम अंबेडकर वार्ड में सुबह से ही योजनाओं का लाभ लेने तथा उसकी प्रक्रियाओं से अवगत होते हुए आवश्यक कार्रवाई पूरा करने के लिए हितग्राही पहुंचने लगे थे हितग्राहियों में जिनका सम्मान किया गया  उनमे प्रमुख रूप से राही नेताम, गीतांजलि टंडन, शशि बारले, मधु देवांगन, शिवनाथ नेताम, महेश टंडन, विजय कुमार ,कांग्रेस नागे, पुष्पा बाई राव, प्रिया ध्रुव,प्रभा तिवारी, पुष्पा जगताप, धनेश्वरी यादव को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया जिनका स्वागत नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा की अगुवाई में पार्षदगणों धनीराम सोनकर,राजेंद्र शर्मा, श्यामा साहू, मिथलेश सिन्हा, सरिता असाई,,दीपक गजेन्द्र, रितेश नेताम, प्राची सोनी,विशन निषाद, श्यामलाल नेताम ,प्रकाश सिंन्हा ,हेमंत बंजारे, विजय मोटवानी, अज्जू देशलहरे ,सुशीला तिवारी ,ईश्वर सोनकर,नीलू डागा, रश्मि त्रिवेदी द्वारा बाजे-गाजे, तिलक लगाकर किया गया 


तत्पश्चात सभी उपस्थित जनों को देश के प्रति कर्तव्य बोध की शपथ समाजसेवी महेंद्र पण्डित द्वारा दिलाते हुए कहा गया कि समर्पित निस्वार्थ भाव से लिए गए संकल्प का कोई भी विकल्प नहीं होता है। इस अवसर पर अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का 10 वर्ष जनहित की योजनाओं तथा राष्ट्र के प्रति निष्ठा व समर्पण के लिए जाना जाएगा और इसी का परिणाम है कि आज मोदी की गारंटी पर लोग सब प्रतिशत विश्वास करते हैं। वही निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने का सर्वाधिक सुलभ सरल व सशक्त माध्यम मोदी की गारंटी वाहन बनकर सच्चे जनसेवक की भूमिका का निर्वहन प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं।

      उक्त शिविर में नगर निगम आयुक्त विनय पोयाम, उपायुक्त पीसी सार्वा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय साहू अभियंता                    शशांक मिश्रा, कुलेश सोनी, मुकेश शर्मा, पिन्टू यादव, विजय ठाकुर,अशोक सिन्हा,कमलेश ठाकुर,लोमश देवांगन,देवेश चंदेल,रोशन लोंढे, होरीलाल साहू,  संकेत गुप्ता, डागेंद्र किरण साहू, लोकेश प्रजापति, रुद्र निकेतन यादव, विक्की निर्मलकर, पवन हिरवानी, गोपाल यादव, योगेश रंगारी, अनिल चौरे, करण महार सुरेंद्र गुप्ता, संजय यादव, चंचल गुप्ता, संध्या ग्वाल पूजा मिश्रा, मयंक देवांगन सुरेंद्र, दिनेश, मनीष साहू, वेद साहू, टिकेश्वर साहू, चंद्रप्रकाश साहू, चंद्रसेखर साहू, मुकेश साहू, नोहर यादव, भारत साहू, धर्मेश देवांगन, अभिषेक गौतम, कृष्णा यादव की उपस्थिति रही।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)