संजय जैन
धमतरी। मगरलोड क्षेत्र के ग्राम धौराभांठा के युवा पुनानंद कंवर का चयन असम राईफल मे हुआ है । दरअसल पुनानंद कंवर गांव का पहला युवा है जिसका चयन देश सेवा के लिए हुआ है। पुनानंद कंवर का चयन होने से गांव में खुशी का माहौल है, वही गांव के सभी ग्रामीणों ने भव्य गाजे-बाजे के साथ गांव के बजरंग चौक में पुनानंद कंवर का भव्य स्वागत कर टे्रनिंग के लिए विदा किये। पूनानंद कंवर बताते है की वह बचपन से ही फौज में जाकर देश सेवा करने की सपना देखा करता था आखिरकार उन्हें तीसरी प्रयास में उनका चयन आर्मी में हो गया।