संजय जैन
धमतरी | बारिश बंद होने के बाद शहर की सड़कों पर उड़ रहे धूल तथा गड्डो के बाद 12 सितंबर को गड्ढों को भरने के लिए बेनाम लोगों द्वारा डाले गए मुरूम में बड़े-बड़े चट्टान थे जिसमें मुरूम को तो उठा लिया गया था लेकिन चट्टान अभी भी सड़कों पर पड़े हुए हैं जिसके कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही है आज सुबह म्युनिसिपल स्कूल चौक पर डिवाइडर के किनारे बड़े-बड़े चट्टान के कारण शासकीय अस्पताल आ रहे बालोद जिले के मोटरसाइकिल सवार अपनी पत्नी के साथ गिर पड़े जिसमें दूधमुहे में बच्चे सहित महिला को चोट पहुंची है जिसे वहां पर उपस्थित लोगों ने उठाया और अस्पताल भिजवाया
ज्ञात रहे की उक्त कारण
से अनेक लोग भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं क्योंकि कुछ दिनों पूर्व यहां पर स्ट्रीट
लाइट के बंद होने से सड़कों पर अंधेरा पसरा था जिसके कारण चट्टानें दिखाई नहीं देती थी। जबकि एक लंबे समय
से नगर निगम को सभापति अनुराग मसीह सहित वहां पर के आसपास के लोगों द्वारा चट्टानों
को उठाने के लिए अवगत कराया जा रहा था लेकिन इस और ध्यान नहीं दिया गया तब दुर्घटना
स्थल पर उपस्थित निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा सहित अन्य लोगों के आग्रह पर ट्रैक्टर व्यवसायी तथा समाजसेवी
कुलेश सोनी द्वारा म्युनिसिपल स्कूल चौक से लेकर टिकरापारा चौक तक के सड़कों पर फैले
हुए समस्त चट्टानों तथा मुरूम को उठाकर लोगों को राहत दी गौरतलब है की निगम के जिम्मेदार
विभाग को पूर्व में इस गंभीर समस्या से जनहित मे 20 दिनों से लगातार नगर पालिका के
पूर्व उपाध्यक्ष पवन लिखी,विकास नंदा, हरि मेश्राम, प्रहलाद, प्रकाश थारवानी,लक्की
सिगं द्वारा ध्यान आकर्षित कराए जाने के बाद भी दुर्घटना की संभावनाओं के लिए रास्ते
पर ही छोड़ दिया गया था जिसके लिए रोष व्यक्त किया गया है।