विधायक निधि के राशि से हुए कुरूद नगर मे विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

धमतरिहा के गोठ
0



संजय छाजेड़

नगर विकास के कार्यों के लिए मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक अजय चन्द्राकर जी, पूर्व अध्यक्षगण निरंजन सिन्हा, ज्योति चन्द्राकर, रविकान्त चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, पार्षद तुमेश्वरी ध्रुव, नगर पंचायत के पूर्व पार्षदगण, विधायक-सांसद प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक गणों के आतिथ्य में किया गया !

       कुरूद नगर वासियो के स्नेह और सहयोग से कुरूद नगर मे विकास का क्रम निरंतर जारी है, विधायक मा. अजय चन्द्राकर जी के नेतृत्व क्षमता के कारण विधायक निधि से लेकर राज्य शासन के निधियों से, केन्द्र सरकार के निधियों से निरंतर विकास कार्य जारी है, इसी क्रम मे नगर के वार्ड 5, 10, 15 12 एवं अन्य वार्डों में भी निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है, कई जगहों में विधायक निधि की ₹ से लोकार्पण- शिलान्यास नगर पंचायत द्वारा आज विधिवत पुजन कार्य कर किया गया !

        इस अवसर पर कृष्ण कुमार बैस, नंदु चन्द्राकर, राजकुमार चन्द्राकर, मालकराम साहु, कृष्णकांत साहु, मुलचंद सिन्हा, कुलेश्वर चन्द्राकर, त्रिलोकचंद जैन, भोजराज चन्द्राकर, संतोष बैस, प्रभात बैस, अजय कुमार, कमल शर्मा, विष्णु चन्द्राकर, अनुराग चन्द्राकर, भारती बैस, गोपाल बैस, भगवती यादव, किशोर यादव, दौलत ध्रुव, संजु चन्द्राकर, सत्यम चन्द्राकर, अनूप यादव, बल्लू चन्द्राकर, पुस्कर चन्द्राकर, कृष्णा सेन, भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति मे किया गया, नगर पंचायत के CMO, इंजीनियर, कर्मचारी एवं नगर पंचायत के ठेकेदार विकास कार्यों में सम्मिलित हुए !

      आप समस्त अतिथियों, गणमान्य नागरिकों एवं नगर पंचायत परिवार कुरूद का नगर विकास कार्यों में सहयोगी बनने के लिए कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)