संजय जैन
धमतरी। शांति लोक कला मंच एवं कालिका मंदिर समिति द्वारा दशहरा पर्व के अवसर पर भव्य संगीत मय रामलीला का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे प. राजेश शर्मा ने कहा असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई, पाप पर पुण्य की विजय, अत्याचार पर सदाचार की विजय, क्रोध पर दया, क्षमा की विजय, अज्ञान पर ज्ञान की विजय यह संदेश विजय दशमी, दशहरा पर्व में हमें मिलता है और इसके साथ-साथ अपने अंदर की बुराई, ईर्ष्या, द्वेष, अंतह कलह, घमंड अहंकार को त्याग कर आदर्श जीवन जीने का मार्ग दिखाती है क्योंकि प्रभु श्री राम ने रावण का वध करते समय रावण के अहंकार का भी मर्दन किया था।
शांति लोक कला मंच के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया की नवरात्र व दशहरा पर्व को समिति के द्वारा सदैव हर्षोल्लाष के साथ मनाया जाता है 1996 से हमारी समिति का उदय हुवा और अनवरत यह रामलीला हर वर्ष किया जाता रहा है नवरात्र में माता सेवा के कार्य में लगे रहते है ।
शांति लोक कला मंच के सचिव शासकीय अधिवक्ता गजानंद मीनपाल ने बताया की रामलीला हमारी शुरुवात रही है लेकिन आज इस लम्बे अंतराल में हमारी समिति के द्वारा छत्तीशगढ़ लोक कला, जसगीत, जगराता, फागगीत, कवि सम्मलेन, व अन्य कई प्रकार के धार्मिक सामाजिक आयोजन किया जाता रहा है।
कार्यक्रम
में भव्य रामलीला में समिति के कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन किया गया अंत में
राम रावण का युद्ध हुवा रावण वध के बाद रावण का पुतला दहन श्रीराम जी के द्वारा किया
गया साथ ही आतिशबाजी भी किया गया जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में मोह्हले व आस पास
के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में नन्दलाल जसवानी, मदन गोयल, सावित्री पटेल, टीकमचंद
जैन, अन्नू सुखवानी, डब्लू सिंह, दयाराम लहरे, देव फुटान, विकाश शर्मा, शैलेन्द्र नाग,
आशीष शर्मा, प्रदीप पटेल, मंचासीन रहे । उपरोक्त कार्यक्रम की तैयारी व संचालन में
शांति लोककला मंच व कालिका मंदिर समिति के संरक्षक महावीर गोयल, अध्यक्ष भुनेश चक्रधारी,
सहसचिव मुकेश पटेल, रामा पटेल, कार्यकर्त्ता प्रहलाद पटेल, विजय शर्मा, छोटू ढीमर,
सुनील लहरे, अजय नेताम, नरेंद्र नागवंशी, विकास नाग, प्रकाश नाग, राजा ढीमर, मनीष शर्मा,
बबलू खान, अमृत साहू, सुरेंद्र ढीमर, गोलू पटेल, उमेश जाधव, छोटू शर्मा, अमन नाग, सुरेंद्र
ढीमर, मोनू फुटान, सोनू नाग,गीताराम यादव, नानू ढीमर, लल्ला ढीमर, मोनू फुटान कैलाश
पटेल, आदि, दिनु, आरती नाग, पूजा साहू, पूर्वी पटेल, हेमांशी पटेल, नैना, रूचि फुटान,
रोशनी, देविका, आर्यन, बिट्टू पटेल, मयंक, सूर्या एवं साथी गण मोहल्ले के लोग कार्य
में रात्रि तक लगे रहे !
उपरोक्त जानकारी शांति लोक कला मंच के अध्यक्ष दिलीप
पटेल ने दी है