अंगना म शिक्षा कार्यक्रम मे महिलाओ को दिया प्रशिक्षण

धमतरिहा के गोठ
0



संजय छाजेड़ 

जगदलपुर, आसना स्थित बादल संस्था  मे राज्यस्तरीय अंगना म शिक्षा  कार्यक्रम का प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी के बच्चों उनकी माता को महिला शिक्षिकाओ के नेतृत्व मे घर पर रह कर अपने बच्चों को सीखने सिखाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। महिलाओ को घर मे उपलब्ध समाग्रियो फलो , सब्जियों,, बर्तनो से गिनती की गतिविधि कराई गई। वही सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिलाओ को ए एम सी स्मार्ट माता के रूप मे सम्मानित भी किया गया इसमें कार्यक्रम के अगले चरण की रूपरेखा बनाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से आये करीब 60 से ज्यादा शिक्षकों सहित कोर ग्रुप व प्रथम एडुकेशन फाउंडेशन के सदस्यों की चर्चा हुई। 
कार्यक्रम मे जिला डी एम सी अखिलेश मिश्रा, एपीसी अखिलेश त्रिपाथी सहित सभी बी आर सी सम्मिलित थे । समग्र शिक्षा से ताराचंद जायसवाल व ए पी सी राजकुमार चापेकर व प्रथम टीम के राज्य प्रतिनिधि गौरव शर्मा सम्मिलित थे। 
साथ ही रायपुर संभाग से श्रीमती रीता मंडल, प्रीति शांडिल्य, बिलासपुर संभाग से सीमा मिश्रा, सावित्री सेन, दुर्ग संभाग से नंदिनी देशमुख व बस्तर संभाग से राधा धृतलहरे, आशा कुरैशी  कार्यक्रम मे शामिल थे।


 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)