कांग्रेस की सरकार युवाओं को कर रही है गुमराह- आशीष रात्रे

धमतरिहा के गोठ
3 minute read
0


संजय छाजेड़
 

धमतरी| बसपा नेता आशीष रात्रे ने बताया कि आज वर्तमान समय में कांग्रेस की सरकार युवा, किसान तथा आमजनता को ठगने का काम कर रही है हम सभी देख रहे हैं कि आज कांग्रेस (भूपेश बघेल) की सरकार बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिकता को नकल कर रही है। बहुजन समाज पार्टी ने अपनी प्राथमिकता में कहा है कि 2023 में हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी तो सभी वर्ग के गरीब छात्र -छात्राओं को फ्री शिक्षा दिया जाएगा।चाहे वह प्राथमिक, माध्यमिक,हायर सेकंडरी व कालेज की पढ़ाई के साथ-साथ उच्च शिक्षा जैसे बी.एड डीएड , एमबीबीएस,,नीट, बैंकिंग मैनेजमेंट तकनीकी, यूपीएससी एवं सभी तरह की उच्च शिक्षा फ्री किया जाएगा और यह भी कहा गया है कि सभी वर्ग के गरीब बच्चों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन आज देख रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार अपने वादे पर तो खरी नहीं उतर पाई हैं, लेकिन आज दूसरे का नकल करने में सबसे आगे हो गई है।आज कांग्रेस की सरकार नीट , जेईई की कोचिंग की व्यवस्था छत्तीसगढ़ के 150 ब्लॉक में ही किया है जिसमें छत्तीसगढ़ के हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ रहे बच्चे दूरी के कारण कोचिंग सुविधा लेने में काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। अगर कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार की नियत साफ होती तो वह हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को स्कूल में ही कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराकर बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिल सकती है। आईआईटी जैसे उच्च शिक्षा को सिर्फ शहरी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए ना करके उसको पूरे ग्रामीण व शहर के छात्र-छात्राओं के लिए किया जाता ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले गरीब बच्चे भी इसका लाभ लें सकते।आज कांग्रेस की सरकार इतनी कमजोर हो गई है, कि दूसरे का नकल कर रही है लेकिन ऐसे झूठे कांग्रेस की सरकार की बातों में नहीं आना है, और बहुजन समाज पार्टी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलना है ताकि हर वर्ग की गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा जैसे आईपीएस, आईएएस,,निट, जेईई, एमबीबीएस, जैसे उच्च शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ शहर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सके।यह कांग्रेस की झूठी सरकार अगर इतना ही हितैषी बनना चाहती है तो प्राइमरी स्कूल में सिर्फ दो कमरा ही क्यों देती हैं क्या दो कमरे में और दो शिक्षक में बच्चों का भविष्य सुधर जाएगा? यह कांग्रेस की सरकार आज शिक्षा के स्तर को गिराने का काम कर रही है। कांग्रेस की सरकार यदि छत्तीसगढ़ का  वाकई विकास चाहती है, तो प्रत्येक प्राइमरी स्कूल में पांच कमरा का स्कूल बनाकर देना चाहिए और प्रत्येक विषयों के लिए वह संगीत तथा खेलकूद के लिए शिक्षकों के साथ प्रधान पाठक की भी व्यवस्था भी करवानी चाहिए। तथा चपरासी की व्यवस्था भी करवानी चाहिए। ग्रामीण अंचल की शिक्षा व्यवस्था को कांग्रेस की सरकार सुधारना ही नहीं चाहतीं हैं।2023 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनेंगी तो शिक्षा की स्तर को सुधारने के साथ साथ प्राइमरी,मीडिल,हायर सेकंडरी व कालेज में पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कूल  कालेज में कंपीटिशन एग्जाम की तैयारी व कोचिंग की व्यवस्था भी किया जाएगा । छत्तीसगढ़ में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी तो जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की व्यवस्था करेगी।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)