भारत स्काउट गाइड द्वितीय सोपान प्रशिक्षण एवं परीक्षण शिविर मेला परिसर देवपुर में आयोजित

धमतरिहा के गोठ
0



संजय छाजेड 

धमतरी | भारत स्काउट गाइड द्वितीय सोपान प्रशिक्षण एवं परीक्षण शिविर मेला परिसर देवपुर में आयोजित है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला संघ अध्यक्ष श्री विनोद पांडे ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्काउट गाइड भी विद्यालय गतिविधि का एक प्रमुख अंग है। जिसमें विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। स्थानीय संघ अध्यक्ष श्री नेतू राम यादव ने कहा कि स्काउट गाइड अनुशासन व समय की उपयोगिता बताता है। जिससे हम सुनागरिक बनकर देश व समाज की सेवा करते हैं। संचालक मंडल के द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर आभार प्रदर्शन किया गया। तृतीय दिवस पूरे मंदिरों का साफ सफाई व मंदिर दर्शन किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बैनर पोस्टर लेकर देवपुर ग्राम के सभी गलियों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया। पाठ्यक्रम के अंतर्गत स्ट्रेचर बनाना, पट्टी बांधना, सीटी के संकेत ,आग जलाना, खाना बनाना, लेसिंग नोटिंग ,दिशा ज्ञान, ध्वज ,निरीक्षण ,हाथ के इशारे, प्राथमिक उपचार आदि के बारे में जानकारी दिया गया ।शिविर का संचालन डॉ .गणेश प्रसाद साहू, सोहन साहू, मंजूषा साहू, चोवालाल धीवर,खेमलाल साहू ,उमा ठाकुर, कैलाश गिरी गोस्वामी द्वारा  किया जा रहा है। ग्रैंड कैंप फायर में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बृजेश वाजपेई, श्री एल. आर .मगर सहायक संचालक व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री अमित तिवारी जी प्राचार्य देवपुर के पी साहू, ग्राम सरपंच श्री चेतन यदु जी उपस्थित रहे ।
 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)