राष्ट्रपति मुर्मू ने स्वर्ण पदक पाने वाली मेधावी छात्रा को प्रदान की उपाधि

धमतरिहा के गोठ
1 minute read
0

 





संजय छाजेड 
धमतरी| नगर की होनहार छात्र पहेली शर्मा जो की गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर में  फॉरेंसिक साइंस में स्नातक तथा स्नातकोत्तर की पढ़ाई करते  हुए प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल की थी जिसे सेंट्रल विश्वविद्यालयो के दीक्षांत समारोह में देश के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू द्वारा कल सम्मानित किया गया जो नगर ही नहीं वरन पूरे क्षेत्र व जिले के लिए गौरवशाली करने क्षण था। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल हरिचंद्रन तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे गौरतलब है कि पहली शर्मा का चयन यूजीसी द्वारा आयोजित जूनियर फैलोशिप परीक्षा में देश भर के 8 प्रतिभागियों में भी हो चुका है साथ ही उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भी चयनित होते हुए अपनी योग्यता का लोहा मनवा चुकी है ।उनके द्वारा पूर्व में देश के संसद को भी संबोधित किया जा चुका है बहुमुखी प्रतिभा की धनी पहली शर्मा के उपाधि प्राप्त करने पर शहर के प्रबुद्ध जन सहित उनके चाहने वालों ईष्ट, मित्रो ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिए  है। उक्त सफलता तथा उपलब्धियां के लिए सभी के स्नेह ,प्रेम, सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए इन सब का श्रेय अपने गुरुजनों तथा माता वंदना शर्मा एवं पिता प्रदीप शर्मा को देते हुए पहेली शर्मा ने कहा है कि जीवन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहां है कि जीवन में सफलता के लिए ईश्वर के प्रति अगाध श्रद्धा व विश्वास तथा अपने लक्ष्य के लिए कठोर परिश्रम और समर्पण के साथ ईमानदारी से किया हुआ कार्य ही मुख्य आधार है आज देश के राष्ट्रपति के हाथों से उपाधि प्राप्त कर मुझे मेरे जीवन का अविस्मरणीय , अद्भुत क्षण प्राप्त हुआ है जो हमेशा गौरवशाली तथा ऐतिहासिक रहेगा।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)