दिव्यांग बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाताओं को किया प्रेरित

धमतरिहा के गोठ
0

 संजय जैन 

धमतरी |

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में आज अंतर्राष्ट्रीय  बधिर दिवस के अवसर पर शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी की कक्षा दसवीं विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता विषय पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया।

        इस दौरान छात्रा कुमारी गंगेश्वरी सेठिया, तुलसी निर्मलकर, वर्षा गावडे, तृषा सिन्हा, शशि, नीलू, वर्षा साहू, विजयलक्ष्मी देवांगन सहित 50 प्रतिभागियों ने नया बस स्टैंड परिसर में सुबह 11 बजे सेजिला धमतरी, वोट सर्वोपरीका नारा देते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया तथा मतदान के महत्व को समझाया। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजनों को मिलने वाली सुविधाओं को भी विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम में उप संचालक समाज कल्याण श्री अखिलेश्वर तिवारी, अधीक्षक शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी श्रीमती उमा देवांगन, सहित संस्था के विशेष शिक्षक और अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)