इस कलयुग में मानव जीवन में मोक्ष राम नाम और उनकी भक्ति से ही मिल सकता है-विपिन साहू

धमतरिहा के गोठ
0



संजय छाजेड 

ग्राम डोड़की मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ओम नवजागरण गणेशोत्सव समिति द्वारा त्रि दिवसीय छग स्तरीय भव्य संगीतमय मानसगान व्याख्यान सम्मेलन का आयोजन किया गया .समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू शामिल हुए.इस अवसर पर उन्होने उक्त आयोजन के लिए ग्रामवासियो को बधाई एवं शुभकामनांए दी.विपिन साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि रामचरित  मानसगान में धर्म, सत्य और शास्त्र का ज्ञान है यदि हम इसे अपने जीवन में आत्मसात करे तो हमारा जीवन सफल हो जायेगा.इस कलयुग में मानव जीवन में मोक्ष राम नाम और उनकी भक्ति से ही मिल सकता है.रामचरित मानस में ऐसा  कोई भी पात्र नहीं है जिनसे हमें ज्ञान व सीख न मिले.हम रामायण के सभी पात्रो के व्यवहार आचरण का अनुशरण कर जीवन को सुखमय बना सकते हैं.रामायण से जीवन जीने की सीख मिलती है.श्री राम हमारे आदर्श है.ऐसे धार्मिक आयोजन से गाँव में सुख समृद्धि आती है माहौल धर्ममय बनता है.रामचरित मानस से स्पष्ट होता है कि पुत्र राम जैसा हो और भाई लक्ष्मण और भरत जैसे हो.रामायण हमें त्याग,असत्य  पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की जीत की प्रेरणा देती है.जिस घर में राम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न जैसे भाई रहते हैं,वहां स्वर्ग और लक्ष्मी का वास होता है. रामायण महाग्रंथ सनातन धर्म की पहचान है. प्रत्येक मनुष्य को रामचरितमानस का पठन कर उसे हृदय में उतारना चाहिए. देश की युवा शक्ति को चाहिए कि वह महापुरुषों को जाने और उनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारें.इस अवसर चमन साहू पूर्व जनपद सदस्य,प्रदीप सिन्हा सरपंच,तरुण सिन्हा, ईश्वर सिन्हा, गैंद राम साहू,कुशल सिन्हा ग्राम पटेल,दिलीप सिन्हा ग्रामीण कोषाध्यक्ष, तेजराम सिंह अध्यक्ष गौठान समिति,नंदकुमार सिन्हा वकील,हेमशंकर सिन्हा, हनुमान सिन्हा,सुरेश सिन्हा संरक्षक,योगेश्वर देवांगन अध्यक्ष ॐ जागरण गणेशोउत्सव समिति,देमंत सिन्हा, खूबलाल साहू,मुरार बाँधे, भूषण सिन्हा, किशोर साहू,गौतम सिन्हा,रामकिशन सिन्हा,आयोजन समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)