संजय छाजेड
अधीक्षक महोदय श्री प्रशांंत ठाकुर द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को जिले के सभी लंबित स्थाई वारंटी,वारंटी एवं संमस वारंट को तामील करने के सख्त निर्देश दिये हैं।
जिस पर थाना प्रभारी केरेगांव द्वारा स्थायी वारंटियों के धर पकड़ अभियान चलाकर आज दिनांक 09.09.23 को थाना मगरलोड के
01 धनेश्वर उर्फ नीलेश मरकाम पिता तुलसी राम उम्र 29 वर्ष निवासी राजाडेरा हाल मुकाम मकरदोना थाना केरेगांव 02. झुमुक कुंजाम भानु राम उम्र 21 वर्ष निवासी राजाडेरा हाल मुकाम मकरदोना थाना केरेगांव को थाना प्रभारी केरेगांव एएसआई. प्रदीप सिंह के नेतृत्व में एएसआई.संतोष कुमार कोमरा, प्रआर.डिकेश कुमार सिन्ह,विनोद कुमार नेताम,आर. नागेंद्र सिंह, गणेश नेताम,सहा.आर. रमेश सोनबर द्वारा ग्राम मकरदोना में घेराबंदी कर पकड़ा गया है उक्त वारंटी काफी दिनों से फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर लगातार स्थाई वारंट, वारंट,एवं संमंस कि तामिली कि जा रही है।