स्व.माधव सिंह ध्रुव की सुपुत्री अमिता नेताम ने सिहावा विस से मांगी टिकिट

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय जैन 

धमतरी । आगामी विस चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियों के नेताओं द्वारा अपने अपने क्षेत्र से दावेदारी की जा रही है। इसी प्रक्रिया में धमतरी जिले से भी नेताओं द्वारा अपनी दावेदारी पेश की जा रही है। इसी कड़ी में सिहावा विस क्षेत्र क्रमांक 56 का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व केबिनेट मंत्री माधव सिंह ध्रुव पुत्री श्रीमति अमिता नेताम ने भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, सांसद दीपक बैस को आवेदन देकर विस चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर की है। अपने बायोडाटा में इन्होंने बताया है कि वे अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर सिहावा विस क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा संघर्षशील रहेंगी।यह प्रयास पूर्व से अब तक निरंतर जारी है किंतु अब उन्होंने ठाना है कि वे विस में पहुंचकर क्षेत्र की समस्याओं को लगातार उठाते रहेंगी।इन्होंने कांग्रेस संगठन में रहते हुए भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर समय समय पर आवाज बुलंद की है।

बायोडाटा में श्रीमति अमिता नेताम पिता स्व.माधवसिंह ध्रुव ने बताया कि उनका जन्म 7 मई 1981 को हुआ है। उनकी योग्यता बीए, जाति गोंड़ अजजा, रानी दुर्गावती चौक वार्ड 6 नगरी, राजनीतिक अनुभव पूर्व केबिनेट मंत्री छग शासन के सानिध्य में रहकर 1985 से कांग्रेस पार्टी की सक्रिय सदस्य हैं। अपने पिता स्व.माधव सिंह ध्रुव  जो कि 1977 से 1980 तक अविभाजित मध्यप्रदेश में संसदीय  सचिव, 1995 से 98 तक अविभाजित मध्यप्रदेश में राज्यमंत्री, 2000 से 2003 तक केबिनेट मंत्री, के द्वारा जनहित की समस्याओं एवं सिहावा विस के विकास के लिये लगातार प्रयास किये जाने के अवसर पर इन्होंने अपने पिता को राजनीतिक गुरू निरूपित करते हुए सिहावा विस क्षेत्र से अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने हेतु ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को आवेदन देकर इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष से भी मुलाकात की है। पिछले दिनों इसे लेकर सिहावा विस क्षेत्र के लोगों ने श्रीमति अमिता नेताम से मिलकर उनसे आग्रह किया कि वे विस चुनाव के लिये फॉर्म भरें, हम सभी आपके साथ हैं, जिससे वे चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर की है। 

सिहावा विस क्षेत्र में श्रीमति अमिता नेताम के पिता स्व.माधव सिंह ध्रुव  ने जो विकास कार्य करवाये हैं, उसकी गाथा आज विस सिहावा से लेकर धमतरी मुख्यालय में भी दर्ज है। उद्घाटन एवं भूमिपूजन अवसर पर स्व.माधव सिंह धु्रव का नाम धमतरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उक्त अवसरों पर लगे पत्थरों में अंकित देखे जा सकते हैं। माधव सिंह ध्रुव  अपने राजनीतिक जीवन में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सदैव संघर्षशील रहे। उनकी सोच अजजा वर्ग सहित सर्वहारा वर्ग के निवासियों को दिलाये जाने को लेकर उनकी कार्यशैली आज भी याद की जाती है। इन्हीं स्वर्णिम अवसरों को याद करते हुए सिहावा विस क्षेत्र के नामचीन नेताओं ने उनकी पुत्री श्रीमति अमिता नेताम से उनके गृह निवास में भेंट कर चुनाव लडऩे का निवेदन किया। इसी परिप्रेक्ष्य में उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष से अपने साथियों के साथ प्रत्यक्ष भेंट कर उन्हें सिहावा विस क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किये जाने की मांग की है। श्रीमति नेताम ने धमतरिहा के गोठ के प्रतिनिधि से चर्चा में कहा कि यदि कांग्रेस आला कमान मुझे विस क्षेत्र सिहावा से अधिकृत प्रत्याशी घोषित करते हैं तो मैं सिहावा विस क्षेत्र को कांग्रेस की झोली में डालने में कोई कसर नहीं छोडूंगी। सिहावा विस क्षेत्र में माधव सिंह धु्रव की सुपुत्री श्रीमति अमिता नेताम को लेकर कुछ लोगों ने बताया कि इनका पूरा परिवार आज तक कांग्रेस के प्रति समर्पित रहा है जिसके कारण इनकी दावेदारी उचित है। इनकी लोकप्रियता को देखते हुए इन्हें टिकिट दिया जाना चाहिये।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)