भगवान शिव प्रसन्न हो जाये तो भाग्य का लिखा भी बदल जाता है -रामू रोहरा

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन 

धमतरीग्राम पोटियाडीह में अमरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट एवं समस्त ग्रामवासी पोटियाडीह के सहयोग से श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है . जिसमे सौम्या किशोरी दुबे द्वारा श्री शिव महापुराण कथा का सुंदर वाचन किया जा रहा है.शिव महापुराण कथा में भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा शामिल हुए और कथा श्रवण कर आशीर्वाद लिया.इस अवसर पर श्री रोहरा ने भक्तो के सैलाब को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन से आपसी प्रेमभाव एंव भाईचारे का माहौल बनता है .भगवान भोलेनाथ निराकार है उनका न आरम्भ है और न ही अंत है.सम्पूर्ण सृष्टि उनसे हैं.भगवान भोलेनाथ बड़े दयालु है  भक्तो पर अपनी कृपा बरसाते हैं यदि भगवान शिव प्रसन्न हो जाये तो भाग्य का लिखा भी बदल जाता है.शिवमहापुराण कथा श्रवण से मन शुद्ध होता है और मोक्ष के द्वार खुलते हैं.यंहा आयोजित शिवमहापुराण कथा में भगवान् शिव व माता पार्वती की महिमा का बहुत सुन्दर तरीके से वर्णन किया जा रहा है.जिनसे भक्त मन्त्रमुक्ध हो रहे हैं.सावन मास में भगवान शिव की भक्ति का कई गुना अधिक फल मिलता है.कथा श्रवण के साथ इसे व्यवहारिक जीवन में भी आत्मसात करना चाहियें और मानव जीवन में श्री शिवमहापुराण कथा का बड़ा ही महत्व है.इससे हमें जीवन किस प्रकार जिए इसकी सीख मिलती है.ऐसे आयोजन के लिए समस्त ग्रामवासी बधाई के पात्र है.इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे.

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)