श्री नागेश्वर महादेव मंदिर रिसाई पारा से 28 अगस्त को निकलेंगी महादेव की पालकी यात्रा

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन 

धमतरीसावन के अष्टम सोमवार को श्री नागेश्वर महादेव मंदिर रिसाई पारा से देवों के देव महादेव की सवारी निकाली जाएगी जो पूरे शहर भ्रमण करते हुए मंदिर आएगी। अंतिम सावन सोमवार 28 अगस्त को मंदिर में सुबह भंडारा का आयोजन किया गया है। दोपहर 3बजे आरती के पश्चात पहली बार मंदिर से देवों के देव महादेव की पालकी अंकित धूमाल बालोद पार्टी के साथ निकाली जायेगी। पालकी यात्रा रत्नाबांधा चौक, मकई चौक, गोलबाजार , मठ.मंदिर चौक,चमेली चौक, कचहरी चौक,बनिया पारा, शिव चौक, म्यूनिसिपल स्कूल, रत्नाबांधा होते हुए मंदिर में समाप्त होंगी। पालकी यात्रा को भव्य बनाने व्यापक तैयारियां की जा रही है। आयोजकों ने सभी शिव भक्तो से पालकी यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)