अर्जुनी पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वाले 10 लोगो पर की गई वैधानिक कार्यवाही

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन 

धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर द्वारा जुआ सट्टा एवं अवैध शराब बेचने वालों पर अभियान चलाकर  सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. धमतरी के.के. वाजपेयी के नेतृत्व में थाना अर्जुनी प्रभारी निरी.राजेश मरई एवं थाना स्टॉफ द्वारा अवैध शराब बेचने वालों पर की गई कार्यवाही की गई है जिसकी जानकारी  (13.08.23 से दिनांक 25.08.23 तक)

नाम आरोपी-:

01-: श्रीमति सरस्वती पटेल पति धर्मेन्द्र बघेल उम्र 44 वर्ष सा० हरफतराई

जप्ती-: 07 पौवा देशी शराब एवं बिक्री नगद 250/- रु जुमला कीमती 900/- रुपये

02-: गिरवर जागडे पिता सूरजभान जागडे उम्र 26 वर्ष साठ हरफतराई

जप्ती-:57 पौवा देशी मसाला कीमती 6060/- रुपये

03-:श्रीमति भूरी बाई चंदेल पति स्व. मानिकलाल चंदेल उम्र 50 वर्ष साकिन हरफतराई

जप्ती-07 पौवा देशी शराब व बिकी रकग 400/- रूपये जुगला कीमति 990/- रूपये

04-:कमलेश देवागन पिता तेजराम देवागन उम्र 31 वर्ष सा० अछोटा

जप्ती-: 12 पौवा देशी प्लेन मंदिरा व 100/- रूपये नगदी रकम जुमला कीमती 1060/- रूपये

05 -: हेमन्त साहूकार पिता राधेश्याम साहू उम्र 52 वर्ष साकिन सरसोपुरी

जप्ती-:30 पौवा देशी प्लेन मंदिरा, बिक्री रकम 250/- रूपये जुमला कीमती 3550/- रुपये

06-: तुलेश यादव पिता हरसेवक यादव उम्र 32 वर्ष साकिन जवरगांव

जप्ती-:12 पौवा देशी प्लेन शराब व नगदी रकम 200/- रूपये जुमला कीमती 960/- रूपये

07-: बिरेन्द्र बंजारे पिता फगनु राम बंजारे उम्र 32 वर्ष साकिन देमार

जप्ती-:35 पोवा देशी प्लेन मंदिरा व ब्रिकी रकम 6070/- रूपये व एक रेडमी कंपनी का मोबाईल 4000/- रूपये जुमला कीमती 12870/- रूपये

08 -:योगेन्द्र रामटेके पिता नीलकंठ रामटेके उम्र 35 वर्ष साकिन संबलपुर अर्जुनी

जप्ती-: 31 पौवा देशी प्लेन मंदिरा व ब्रिकी रकम 300/- रूपये जुमला कीमती 3200/- रुपये

09-: खम्हन लाल निषाद पिता स्वःफेकराम निषाद उम्र 64 वर्ष सा. कोलियारी

जप्ती-: 22 पौवा देशी प्लेन शराब व नगदी रकम 200/- रूपये जुमला कीमती 2180/- रूपये

10-:रूपचंद ध्रुव पिता बंशीलाल ध्रुव उम्र 45 वर्ष सा० पुरी थाना अर्जुना जिला धमतरी

जप्ती-:157 पौवा देशी प्लेन मंदिरा कीमती 12560/- रूपये 

कुल जप्ती 370 पौवा देशी शराब 66.660 लीटर जुमला कीमती 35730/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(1),34(2),34 (A)के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। ऐसे ही सभी थानों में लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही कि जा रही है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)