संजय
जैन
धमतरी | जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 6223 कार्य स्वीकृत किये गये हैं। जिसमें नया तालाब निर्माण कार्य, डबरी निर्माण, डबरी गहरीकरण कार्य, हैण्डपंप रिचार्ज कार्य, मिश्रित वृक्षारोपण कार्य, सामुदायिक कुंआ निर्माण कार्य, सिंचाई नहर नाली निर्माण कार्य, हितग्राही मूलक भूमि सुधार कार्य, नाला सफाई एवं पुनरूद्धार कार्य, तालाब गहरीकरण सह पचरी/पीचिंग कार्य, जल निकासी कच्ची नाली निर्माण कार्य, धरसा सड़क निर्माण कार्य, मिट्टी सड़क निर्माण कार्य, सी.सी. रोड निर्माण कार्य, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वर्मी कम्पोस्ट निर्माण कार्य, सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य, ठोस अपशिष्ट तरल प्रबंधन कार्य, प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में 90 दिवस का मजदूरी कार्य कराये जा रहे हैं। जिसमें कुल 6223 कार्य के लिए 5855 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है जिमसें मजदूरी मद में 4453.30 लाख रूपये तथा सामग्री में 1401.70 लाख रूपये व्यय किया गया है। जिले के 317206 ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। भू-जलस्तर में बढ़ोत्तरी के लिए जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराये जा रहे हैं। धमतरी 80209, कुरूद 96194, मगरलोड 66336 नगरी 74467 में ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। ग्राम पंचायत के साथ-साथ अन्य क्रियान्वयन एजेंसी वन विभाग उद्यानिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, जल संसाधन विभाग द्वारा बहुतायत रूप से कार्य कराये जा रहे हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जिले में 1.6 लाख पंजीकृत परिवार हैं जिसमें 3.17 लाख श्रमिकों को रोजगार दिया गया। शासन से 38.52 लाख मानव दिवस का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके विरूद्ध 24.69 लाख मानव दिवस सृजित किया गया है। इसी तरह महिला श्रमिकों द्वारा अब तक 56.22 प्रतिशत मानव दिवस सृजित किया गया है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से ग्रामीणों की आय और उत्पादकता में वृद्धि हुई है। वर्तमान में विकासखंड धमतरी के 31, कुरूद के 28, मगरलोड के 69, नगरी के 408 कुल 536 परिवारों को 100 दिवस से अधिक का रोजगार प्रदान किया गया है।
जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023 में 28 लाख मानव दिवस का लक्ष्य रखा गया था। वर्तमान में शासन के द्वारा 38.52 लाख मानव दिवस का लक्ष्य संशोधित किया गया है। इस तरह कुल 10.52 लाख मानव दिवस की बढ़ोत्तरी हुई है। इस तरह सक्रिय श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने में प्रदेश में धमतरी जिला तीसरे स्थान पर है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मांग आधारित योजना है। कार्य स्वीकृति उपरांत पंचायतों में शत्प्रतिशत् श्रमिकों को रोजगार प्रदाय किया गया। वर्षा काल के समाप्ति पश्चात सभी पंचायतों में अक्टूबर माह के लिए कार्य स्वीकृति हेतु आवश्यक तैयारी कर ली गई है। जिले में 05 करोड़ रूपये की सामग्री भुगतान राशि लंबित हैं शासन से राशि आबंटन होते ही भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जावेगी।