"संपर्क से समर्थन" अभियान अंतर्गत पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने घर-घर किया संपर्क

धमतरिहा के गोठ
0



संजय
जैन 

धमतरी |धमतरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झुरानवागांव, सिवनी, बाजार सिवनी में घर-घर संपर्क कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के "संपर्क से समर्थन" अभियान के अंतर्गत मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विभिन्न उपलब्धियों तथा केन्द्र की भाजपा सरकार के 9 वर्ष की अभूतपूर्व उपलब्धियों पर आधारित पत्रक इंदर चोपड़ा पूर्व विधायक धमतरी के द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर शरण सिंह, टीकाराम, मिनेश साहू, प्रभु राम साहू, नंदकुमार, डोमन साहू, राजू देवदास, तोरण सिंह साहू, हरेंद्र साहू, आसाराम साहू, नरोत्तम साहू, पप्पू साहू, सुमन साहू, राकेश साहू, टीका राम साहू, घनश्याम साहू,  सुरबिय पुष्पा बाई लक्ष्मी साहू कुलेश्वरी साहू चंपाबाई हेम बाई, कली साहू उपस्थित थे।






एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)