संजय जैन
धमतरी |
जिला पंचायत क्षेत्र के अधीन ग्राम कातलबोड़ में जिला पंचायत कि विकास निधी से क्षेत्र कि जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर ने ग्रामवासियों कि मांग पर कबीर सत्संग भवन हेतु 3 लाख कि राशि स्वीकृत करायी थी, जिसका भुमिपुजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि के रुप में शामिल तारिणी चन्द्राकर ने पुजा करके भुमि निर्माण की नींव रखते हुए कहा कि गाँवो के विकास किए बिना विकसित भारत कि कल्पना संभव ही नही है 70% आबादी गाँवो में निवासरत है जब तक गाँव का विकास नही होगा देश का विकास संभव ही नही है! हमारे मुखिया ग्रामीण अर्थव्यवस्था को उपर उठाने संकल्पित है संवेदनशील है!
गाँव कि आय का मुख्य आधार कृषि ही जिसे ध्यान रखते हुए सरकार ने 2800+ का मुल्य देकर अर्थव्यवस्था को चार चांद लगा दिया, किसान परिवार सुदृढ़ हो रहे है, साथ ही साथ गाँव में अन्य निर्माण हेतु सरकार सतत् राशि प्रदान करती है जिस कड़ी में ये रंगमंच निर्माण भी प्रारंभ हो रहा है! आप सबको नए रंगमंच हेतु बधाई शुभकामनाएँ इस अवसर पर उपस्थित सरपंच सुनीता साहू कातलबोड़ कामराय साहू भागीरथी देवराय हरप्रसाद गोविंद राम पदुम राम रामगुलाल पटेल संत राम कंचन नागरची कुमारी बाई नरसिंग ठाकुर पवन सचिव तामेश्वर साहू कमलेश्वरी ध्रुव सरपंच चर्रा तेजन लाल साहू अरख राम साहू धेवती बाई वैभव चंद्राकर उमेश कुमार सहित ग्रामवासी उपस्थित