ग्राम भोथली में मतदाता जागरूकता अभियान

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन 

धमतरीशासन के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता रैली व जनसंपर्क कर लोगों को वोट देने हेतु जागरूक किया गया ।शासकीय उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय भोथली के विद्यार्थियों तथा स्काउट गाइड ,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बैनर ,पोस्टर व तख्तियों के माध्यम से नारा "मेरा वोट मेरा अधिकार" ,"लोकतंत्र का आधार कोई वोट ना जाए बेकार ","निडर होकर करो मतदान सबसे पहले मेरे देश का सम्मान"," सुनो सुनो जरूरी बात सौ प्रतिशत को मतदान "आदि नारा लगाते हुए भोथली गांव के गलियों का भ्रमण किया गया। तथा जागरूक मतदाताओं से संपर्क कर वोट देने व नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने हेतु जानकारी देकर प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य एस रामटेके, एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू, राकेश साहू ,राम शरण मिश्रा, धनंजय सोनकर ,गोपेश साहू ,मंजूषा साहू, रेखा देहारी ,स्वाति सोरी ,दीप्ति शुक्ला आदि उपस्थित रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)