संजय जैन
धमतरी | ग्राम रांवा में सामाजिक भवन बनाने के उपरांत
रसोई कक्ष निर्माण की मांग समाज के बंधुओं के द्वारा की जा रही थी, जिसको विधायक रंजना
डीपेंद्र साहू ने विधायक निधि से स्वीकृति देते हुए नवनिर्मित रसोई कक्ष भवन का लोकार्पण
विधायक ने किया। जिसमें बड़ी संख्या में साहू समाज के जिला पदाधिकारी, तहसील पदाधिकारी,
परिक्षेत्र पदाधिकारी, ग्रामीण पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला साहू समाज धमतरी के द्वारा
एक नई मुहिम चलाई जा रही है जिसमें समाज के सभी पहलुओं पर सामाजिक चर्चा प्रमुख वक्ताओं
की उपस्थिति में समाज के विभिन्न बिंदुओं पर जिसमें जन्म से लेकर मृत्यु तक के संस्कार
सामाजिक नियमावली की जानकारी नारी सशक्तिकरण सगाई एवं विवाह संस्कार जैसे विभिन्न विषयों
पर सभी ग्राम के साहू समाज के सामाजिक जनों को जानकारी दी जा रही है जिससे समाज में
बड़े बदलाव आ रहा हैं। विधायक रंजना साहू को सामाजिक कार्यशाला की जानकारी मिलने पर
विधायक ने स्वयं ही साहू समाज जिलाध्यक्ष से पूछा कि यह आयोजन कब से किया जा रहा है
और कितने ग्रामों में हो चुका है जिस पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि सामाजिक कार्यशाला
विगत 5 से 6 माह से गांवों में साहू समाज के द्वारा लगाई जा रही है, जिसमें लगभग
200 से अधिक गांवों में सामाजिक कार्यशाला का आयोजन की जा चुकी है और निरंतर जारी है।
जिस पर विधायक ने कहा कि कहा कि सामाजिक जागरूकता ही बड़े बदलाव समाज में ला सकता है,
सामाजिक कार्यशाला का आयोजन, साहू समाज में जागरूकता के लिए मील का पत्थर साबित होगा,जिला
साहू संघ के द्वारा प्रत्येक गांव में सामाजिक कार्यशाला का आयोजन साहू समाज को नई
ऊंचाई पर पहुंचाएंगा। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि समाज के युवाओं को नशेपान से दूर
रखते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाकर मार्ग प्रशस्त करने में समाज अग्रिम
भूमिका निभा सकती है, आज के परिवेश में समाज के विकास में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका
युवा वर्ग निभा सकते हैं, सिर्फ उनको सही मार्ग दिखाने की आवश्यकता हैं और इसके लिए
हमारे समाज के वरिष्ठ जन समाज के पदाधिकारी सहयोग दें। जिला साहू संघ अध्यक्ष अवनेंद्र
साहू ने कार्यशाला में प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने सामाजिक नियमावली
पर अपने विचार रखें जहां पर उन्होंने कहा कि समाज के सभी भाई बहनों को सामाजिक नियमावली
की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए, जन्म मृत्यु से लेकर सभी संस्कारों का वर्णन हमारे
समाज के नियमावली में वर्णित है, हमारा साहू समाज वृहत समाज है इसलिए आज सभी ग्रामों
में सामाजिक कार्यशाला का आयोजन करना अति आवश्यक है और इसमें समाज के सभी की सहभागिता
होनी चाहिए जिससे समाज के नियम में रहकर हम अपने समाज को आगे बढ़ाएं।तहसील साहू समाज
अध्यक्ष गोपाल राम साहू ने कहा कि साहू समाज निरंतर समाज में जन जागरुकता लाने के अनेक
आयोजन कर रहा है, जिससे समाज का उत्थान हो। ग्रामीण साहू समाज रांवा में जन्म/जन्मोत्सव
व शोक/मृत्यु संस्कार पर जानकारी राधेश्याम साहू साहू समाज तहसील अध्यक्ष कुरूद , सगाई
व विवाह संस्कार की जानकारी खरतुली परिक्षेत्र अध्यक्ष ललित चौधरी, नारी सशक्तिकरण
में वक्तव्य करुद तहसील साहू समाज उपाध्यक्ष
यमुना साहू ने दिया।

.jpeg)
रसोई कक्ष के लोकार्पण एवं सामाजिक कार्यशाला में
मुख्य रूप से परिक्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष
नंदकुमार साहू, जनपद पंचायत सदस्य मानिक राम साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, परिक्षेत्र
उपाध्यक्ष खेमीन साहू, परिक्षेत्र संरक्षक प्रफुल्ल साहू, पुनाराम साहू, नीलू रजक,
पंकज कुमार साहू, ग्राम सरपंच गोपालन पटेल, उप सरपंच जीवराज साहू, परिक्षेत्र साहू
समाज संरक्षक लालचंद साहू, संरक्षक डालेश्वर साहू, अध्यक्ष विष्णु राम साहू, उपाध्यक्ष
पुनीत राम साहू, सचिव गैंदराम साहू, कोषाध्यक्ष टकेश्वर साहू, सचिव लोकेश्वर साहू,
महिला अध्यक्ष देवती साहू, उपाध्यक्ष राधा साहू, कोषाध्यक्ष रोहिणी साहू, सचिव प्रतिमा
साहू, अलख राम साहू, धर्म सिंह साहू, मनहरण साहू, प्रदीप साहू, भारती साहू, दुर्गेश
साहू, पुनाराम साहू, जीवराज साहू, मोहन साहू, नीलेश साहू, पंनकू राम, चैतराम, चम्पेश्वर
साहू, नारायण साहू, घुरऊ राम, बलराम साहू, गंगा राम साहू, अर्जुन सिंह, मनोज साहू,
दयालु राम साहू, उदय राम साहू, गुहरी राम साहू, मनीराम साहू, दिलीप साहू, चिन्तू राम
साहू, नरेश साहू, समाज सेवक नरसिंह राम साहू सहित बड़ी संख्या में समाजिक बंधु उपस्थित
रहे। है।