मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विश्वास और स्थिरता के एक नए अध्याय की ओर बढ़ रहा है - रंजना साहू

धमतरिहा के गोठ
0


 

 संजय छाजेड़

धमतरी -: प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार के दो वर्ष आज पूर्ण हुए हैं,आज ही के दिन मुख्यमंत्री के रूप में विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री के रूप में अरुण साव एवं विजय शर्मा ने शपथ ली थी,सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू ने सरकार की जमकर तारीफ की और प्रदेश में पुनः सुशासन स्थापित करने वाली सरकार बताया,प्रेस नोट जारी करते हुए श्रीमती रंजना साहू ने कहा “सुशासन सरकार के सफलतम 02 वर्ष — सेवा, संकल्प और समर्पण की मिसाल हैं,इन दो वर्षों में छत्तीसगढ़ ने विकास, विश्वास और जनकल्याण के नए आयाम स्थापित किए हैं।सुशासन के इस ऐतिहासिक सफ़र पर समस्त देवतुल्य जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।” हमारी सरकार प्रदेश से भय और आतंक को समाप्त करने की दिशा में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए नक्सलियों का सफाया कर रही और प्रदेश में अमन चैन खुशहाली स्थापित करने का कार्य कर रही है वहीं कृषक उन्नत योजना के अंतर्गत आज किसानों को पूरा सम्मान देते हुए 3100 प्रति क्विंटल से 21 एकड़ धान खरीदी कर रही है,महिलाओं को समृद्ध और सशक्त बनाते हुए आत्मनिर्भरता की दिशा में महतारी वंदन योजना से महिलाओं के उत्थान हेरू हमारी सरकार कार्य कर रही है,2 साल में छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदली है बिजली, पानी, सड़क, किसान, युवाओं के कल्याण में ऐतिहासिक काम हुए हैं। पिछली सरकार जहाँ जनता के काम को नहीं करती थी हमारी सरकार जनता का काम करने जनता के द्वार तक पहुँच रही है ये है विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार। डबल इंजन की सरकार ने आज बस्तर की तस्वीर बदल दी है जिस बस्तर के नाम से लोग डरते थे आज वो बस्तर विकसित और शांत बस्तर की ओर आगे बढ़ रहा है और बहुत जल्द बस्तर की प्राकृतिक छटा को देखने विश्व के लोग आएँगे, प्रदेश में हवाई सेवाओं का विस्तार हो रहा है अब छत्तीसगढ़ के कई जिले देश के बड़े शहरों से सीधा कनेक्ट हो रहे हैं,इन दो वर्षों में प्रदेश ने विकास की गति को और बढ़ाया है तथा जनकल्याणकारी कार्यों का कीर्तिमान रचा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)