नवाचार को बढ़ावा देते हुए कुरूतियों को जड़ से समाप्त करने की आवश्यकता है- अवनेन्द्र साहू

धमतरिहा के गोठ
0

 



संजय जैन 

धमतरी | जिला साहू संघ के निर्देश पर हटकेशर स्थित देवांगन समाज भवन में हटकेशर परिक्षेत्रीय समाज का विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक कुरूतियों को दूर कर संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया। इस दौरान नारी सशक्तिकरण, शराबबंदी समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्च कर सामाजनों को आदर्श समाज की स्थापना के लिए सहयोग प्रदान करने का संकल्प दिलाया गया।

      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहू समाज के जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ने कहा कि प्रदेश साहू समाज की ओर से वर्ष- 1961 में ही नियमावली तैयार किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक कुरूतियों को दूर कर समाज में नवाचार को बढ़ावा देना है, लेकिन जानकारी के अभाव में हमारा समाज कुरूतियों को आत्मसात कर रहा है। ऐसे में अब हमें नवाचार को बढ़ाते देते हुए कुरूतियों को जड़ से समाप्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने सामाजिकजनों से रूबरू होते हुए विवाह संस्कार, मृत्यु संस्कार, नारी सशक्तिकरण समेत सामाजिक नियमावली के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। कुरुद के तहसील अध्यक्ष राधेश्याम साहू ने जन्म-मृत्यु संस्कार विषय पर कहा कि हिन्दू समाज में 16 संस्कार बताया गया है, जिसकी शुरूआत गर्भाधान संस्कार से शुरू होती। उन्होंने कहा कि जन्म संस्कार से लेकर मृत्यु संस्कार तक बनाए गए सभी रीति-रिवाज का कोई न कोई वैज्ञानिक कारण है, लेकिन आज हम कुरूतियों को आत्मसात कर रहे हैं। छट्ठी कार्यक्रम के दौरान शराब समेत अन्य मांस-मंदिरा का भक्षण कर रहे हैं, इसका समाज में दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने किसी भी कार्यक्रम में शराब का सेवन नहीं करने समेत छट्ठी ६ दिनों के अंतराल में करने समेत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान किया। खरतुली परिक्षेत्रीय अध्यक्ष ललित चौधरी ने विवाह संस्कार के दौरान परंपराओं के वैज्ञानिक तथ्यों को बखूबी समाजजनों के बीच रखा। उन्होंने कहा कि विवाह कार्यक्रम गोधूली बेला में ही होना चाहिए। सगाई कार्यक्रम में वरमाला और मंगलसूत्र पहनाने के नियम को भी बंद करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि समाज के नियमावली में सगाई के दौरान वर-वधु को अंगूठी ही पहना सकता है। सामाजिक पदाधिकारी यमुना साहू ने नारी सशक्तिकरण पर कहा कि आज की नारी बेचारी नहीं है। जरूरत है तो बस अपनी ताकत को पहनाने की। उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर बेबाकी से अपना विचार रखा। मंच में हटकेशर परिक्षेत्रीय साहू समाज अध्यक्ष नीलमणी साहू, ईश्वर साहू, राजेन्द्र साहू, नरेन्द्र साहू, लक्ष्मण साहू, गोपीकिशन साहू आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला साहू समाज के महामंत्री यशवंत साहू ने तथा आभार प्रदर्शन तहसील शहर अध्यक्ष रोहित साहू ने किया। मौके पर हटकेशर, सुभाषनगर, लालबगीचा और हाउसिंगबोर्ड वार्ड के सदस्य व पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

इन कार्यों पर लगाया गया ब्रेक

सगाई के बाद प्री-विडिंग फोटो शूट कराने, अधिक संख्या में बाराती जाने, विवाह में फिजूल खर्ची, मृत्यु के बाद शांति भोज में व्यंजन-पकवान परोसने, मृत्यु पर शव को परिवार के अतिरिक्त अन्य लोगों द्वारा कफन ओढऩे, छट्ठी कार्यक्रम के दौरान नशापान करने, रात में सामाजिक बैठक कराने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा अन्य कुरूतियों को भी दूर करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)