निगम की सफाई व्यवस्था से पार्षद श्यामा साहु नाराज

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय जैन
 
धमतरी
 रामसागर पारा वार्ड की सक्रीय एवं तेजतर्रार पार्षद श्यामा साहू ने वार्ड में जगह-जगह पड़े कूड़े का ढेर देखकर निगम की सफाई व्यवस्था के प्रति नाराजगी जाहीर की है।

पार्षद श्यामा साहू ने बताया कि  पिछले तीन चार दिनों से वार्ड की ठीक से सफाई नहीं हो रही है, कचरा नहीं उठ रहा है। इतने बड़े वार्ड  की सफाई की जिम्मेदारी सिर्फ दो कर्मचारियों पर है। उनमें से एक की तबियत ठीक नहीं है। ऐसे में सिर्फ एक कर्मचारी के भरोसे वार्ड की कितनी सफाई होगी। उन्होंने यह भी बताया कि फण्ड की कमी बताकर निगम के  25 सफाई कर्मियों को काम से निकल दिया गया है। ज्ब निगम को बड़ी नालियों की सफाई करवानी होती है तब इन्हीं कर्मियों को बुलाया जाता है। श्यामा साहू का कहना है कि निगम में पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की नियुक्ति होनी चाहिये और वार्डो में भी पर्याप्त कर्मचारी भेजा जाना चाहिये ताकि वार्डो की सही ढंग से नियमित सफाई हो सके।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)