संजय जैन
आज दिनांक 1 मई को धमतरी के होल सेल व्यापार के लिए शासन द्वारा रियायत दर पर बड़े पैमाने पर भूमि आबंटित करने के लिए ज़िला धमतरी के कलेक्टर महोदय श्री ऋतुराज रघुवंशी जी से श्री अरविंद दोशी (चेयरमेन) श्री महेश जसूजा (अध्यक्ष) के नेतृत्व में पदाधिकारि एवम् व्यापारी गणों ने मुलाकात कर उक्त सन्दर्भ में लिखित निवेदन दिया!
जिस पर सकारात्मक जवाब देते हुए कलेक्टर महोदय ने कार्यवाही आगे बढ़ाने की बात कही साथ ही सभी व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधियों द्वारा भी एक आवेदन देने को कहा है जिससे आबंटन की कार्यवाही आगे बढ़ाई जा सके।
जिस प्रकार रायपुर में डुमर तराई एवम् बिलासपुर में व्यापार विहार के लिए होल सेल मार्केट बनाया गया उसी तरह छत्तीसगढ़ के सभी ज़िले में भूमि आबंटन के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को भी अवगत कराया गया है
धमतरी के लिये भी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की धमतरी इकाई ने भूमी के लिये माँग रखी है
आज मुख्य रूप से श्री अरविंद दोशी जी, महेश जसूजा , धनराज लूनिया, प्रकाश थारवानी,ज्ञान चंद लुणावत, सुरेश वर्लियानी, राकेश गांधी, सलज अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।