छग महिला प्रदेश सचिव किरण अग्रवाल ने खायी बोरे बासी

धमतरिहा के गोठ
1 minute read
0

 

संजय जैन

धमतरी। मजदूर दिवस के अवसर  बोरे बासी दिवस भी है। बोरे बासी खाने से ताकत आती है, इसमें बहुत विटामिन मिलता है। छत्तीसगढ़ वासियों का मूल खाना है, किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती, किसी भी प्रकार की एसिडिटी नहीं होती है।

        किरण अग्रवाल प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ महिला ने बोरे बासी खाया और कहा कि  मैं सच कहूं तो मुझे बहुत अच्छी लगती है और बचपन से ही हम दोपहर के टाइम पर क्या जब भी हमें समय मिलता था तो हम जरूर बोरे बासी खाते थे। इससे कभी भी गैस, एसिडिटी नहीं होती, आपच नहीं होती बहुत ही अच्छी गुणकारी होती है। यह खाने पर बहुत अच्छी लगती है सस्ती और गुणवत्ता व सुपाच्य भोजन है आप सभी छत्तीसगढ़ वासियों को बधाई व शुभकामनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)