धमतरी विधानसभा रूपी चेहरे का सुंदर नाक है आमदी: आनंद पवार

धमतरिहा के गोठ
0

 



संजय जैन 

दिनाँक 10मार्च को आमदी नगर पंचायत कांग्रेस कमेटी द्वारा भव्य होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे अंचल के कांग्रेस परिवार के सभी वरिष्ठ जन, युवा एवं महिला प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़ कर होली मिलन उत्सव को उत्साह के साथ मनाया।

सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण पुजन कर होली मिलन का शुभारंभ किया गया। समस्त कांग्रेस परिवार को संबोधित करते हुवे युवा नेता एवं मां विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर ट्रस्ट के अध्य्क्ष आनंद पवार ने होली पर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि यह पर्व हमें अपने अंदर की बुराई रूपी होलिका का दहन कर अच्छाई रूपी प्रह्लाद को जगाकर हरी नाम का संकीर्तन करते रहने का प्रमुख संदेश देते हुवे आपस में प्रेम भाई चारा के साथ वैसे ही घुल मिलकर रहने की सीख देती है जैसे होली में पहनाने वाली शक्कर मिश्री की गाठी जो सभी को एकसूत्र में बांधे मिठास घोलते रहती है। श्री पवार ने पार्टी की रोटी नीति और भूपेश बघेल जी की सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर शिक्षित बेरोजगार युवाओं के बेरोजगारी भत्ता,निर्धन कन्याओं के विवाह की राशि 50हज़ार करने, आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओ का मानदेय बढ़ाने, कोटवारों, गोठान समितियों, ग्राम पटेलो, मितानिनों का मानदेय बढ़ाने पर मुख्यमंत्री जी का अभार व्यक्त किया। और कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए यदि धमतरी विधान सभा चेहरा है तो आमदी उसकी सुन्दर नाक है इसलिए आमदी का विशेष ख्याल रखा जाना चहिए।

कार्यक्रम को एल्डर मैन श्री तीरथ राम, श्री धनीराम जी, सोसायटी अध्य्क्ष श्री भूषण साहू जी, राज्यपाल पुरस्कृत श्री रामचंद्र देवांगन जी, सेवानिवृत शिक्षक श्री घनराम साहू जी, धमतरी मंडी अध्य्क्ष ओंकार बनपेला जी, श्री भागी राम देवांगन जी और मुजगहन के पूर्व सरपंच श्री होमेश्वर साहू ने भी संबोधित कर सबकी मंगल कामना और आपसी मेलजोल होते रहने पार्टी की विचार धारा को बढ़ाने पर बल दीया।

संचालन गजेंद्र कुंभकार पार्षद ने और अभार प्रदर्शन नगर पंचायत आमदी के कांग्रेस अध्य्क्ष एवं प्रथम निर्वाचित नगर पंचायत के पूर्व अध्य्क्ष मनोज साहू ने किया। कार्यक्रम में धमतरी जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार, युवा कांग्रेस अध्य्क्ष हितेश गंगवीर, पार्षद घनानंद साहू,व्यासनारायण निषाद,भीखम साहू,श्रीमती कविता साहू , उषा देवांगन ,अनिता ठाकुर,नीलम कुंभकार, पुकबाई कुंभकार,बंशी साहू,भूषण माला,खेमलाल साहू,बेनलाल साहू, राजेश महेश्वरी,बंशी कोशरिया, तोषण माला,लखन कोशरिया,भुवन प्रजापति,निर्मल कुंभकार,रामचंद देवांगन,घनाराम साहू,रामसेवक साहू,दौवा ढीमर,गजानंद साहू,रामधीन साहू,विष्णु मरकाम,देवल साहू,महेंद्र साहू,कीर्ति बनपेला,ऋषभ ठाकुर,युवराज देवांगन, टीकू कुंभकार,डोमेश्वर साहू,हरेंद्र सोनी,भुवन पटेल,हरिकिशन साहू, खोजू साहू,गोवर्धन देवांगन,टेटकू पटेल,रेखू कुंभकार,किशन कुंभकार,अमरसिंह साहू,परमेश्वर साहू, डुमेश मरकाम, शिव नेताम, हीरा ध्रुव, कुबेर संहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन सम्मीलित होकर एक दुसरे पर रंग लगा शुभकामनाएं दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)