संजय जैन
धमतरी| शहर में धार्मिक अनुष्ठान या आयोजन को लेकर मील का पत्थर बन चुके सनातन परंपरा और हिन्दुत्त्व की मूल संस्कृति को मजबूत करने वाले समाज सेवी धर्म परायण पं राजेश शर्मा चैत्र नवरात्र को देवी भक्तो के लिए विशेष बनाने 26 मार्च पंचमी की रात रामलीला गौशाला मैदान में जगराता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है,जिसमे हिंदुस्तान की सुप्रसिद्ध जगराता फेम भजन गायिका शहनाज अख्तर औऱ उनकी झांकी टीम की प्रस्तुति होगी ,विगत दस वर्षो से पं राजेश शर्मा द्वारा कराए गए सभी धार्मिक व सामाजिक सेवाओ के आयोजनों में कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सेवा देने वाली सभी बहने मातृ शक्ति द्वारा एक मंच का निर्माण कर यह आयोजन को कराने का जिम्मा उठाया है
सामाजिक और धार्मिक समरसता के संवाहक राजेश शर्मा की अगुवाई में आयोजन का जिम्मा नारी शक्ति टीम की महिलाओं ने सम्हाल रखा है ,गौरतलब है कि भागवत ,रामकथा मानस की गंगा पूरे क्षेत्र में भक्ति आंदोलन के रूप में परिणित हुआ ,हिन्दुओ के सम्मान के शिखर सन्त पूज्य महापाद आदि गुरु शंकराचार्य जी भगवान का अवतरण दिवस, सामाजिक सम्मान समारोह जैसे अनेक सफल आयोजनों के प्रणेता रहे पंडित राजेश शर्मा लगातार ऐसे कार्यो को अंजाम देते है जो वर्तमान औऱ आने वाली पीढ़ी के लिए न केवल एक सम्बल है बल्कि अनुकरणीय भी है अभी विगत दिनों होली के रात में हुए कवि समेल्लन का आयोजन भी ऐतिहासिक व शहर में प्रसंसीय रहा
बहरहाल इन दिनों पुनः उनके एक आयोजन की तैयारी सुर्खिया बटोर रही है वह है नवरात्र की पंचमी 26 मार्च को रामलीला गौशाला मैदान में पूरे भारत वर्ष में देवी भक्ति को बेहद ऊँचाई देने वाली ख्यातिनाम भजन गायिका शहनाज अख्तर औऱ उनकी टीम की जगराता प्रस्तुति,आयोजन को सफलता के उच्च मुकाम तक ले जाने महिला शक्ति टीम की सदस्य पूरी ततपरता के साथ जुटी है ,देवी भक्तो को आमंत्रित करने वे न केवल शहर के वार्डो बल्कि गावँ गाँव मे भ्रमण कर रही है,
नारी शक्ति मंच की सभी संजयोक व सदस्यों ने माता की भक्ति में सराबोर होने सभी से अपील करते हुए कहा कि नवरात्र में माता की भक्ति जागरण की विशेष महत्ता है आप सभी इस आयोजन में पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करे|
नारी शक्ति मंच की सभी बहने नवरात्र के तृतीय दिवस 24 तारीख को 3 बजे मां विंध्यवासिनी मंदिर के प्रगाण में इक्कड़ा होंगी माता का आशीर्वाद लेकर नगर के मुख्य मार्ग से रामपुर सदर बाजार होते हुए मकई चौक नगर में आमंत्रण देने निकलेंगी|