छग बीजेपी प्रभारी ओम माथुर का धमतरी मे होगा भव्य स्वागत - शशि पवार

धमतरिहा के गोठ
0



संजय जैन
धमतरी। राज्यसभा सांसद एवं छग प्रदेश बीजेपी के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर बुधवार को धमतरी प्रवास पर रहेंगे। अपने प्रदेश प्रभारी के प्रथम नगर आगमन पर भाजपा जिला संगठन उनके भव्य स्वागत की तैयारी मे जुटा है। जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि श्री माथुर 8 फरवरी को दोपहर 2 बजे धमतरी पहुंचेंगे। सर्वप्रथम वे धमतरी की अधिष्ठात्री देवी बिलाई माता मंदिर मे दर्शन पूजन करने जायेंगे। उसके पश्चात भाजपा के कार्यकर्ता उनकी आगवानी कर बाइक रैली के साथ सदर बाजार, घड़ी चैक एवं रत्नाबाँधा चैक होते हुए भाजपा कार्यालय तक लायेंगे। भाजपा कार्यालय पहुंचकर श्री माथुर जिले के संगठन पदाधिकारियों तथा प्रमुख जनप्रतिनिधियों की बैठक लेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय एवं प्रदेश भाजपा के महामंत्री ओ पी चैधरी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिले के महामंत्री कविन्द्र जैन ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनकी स्वागत रैली मे धमतरी जिले के सभी गाँव से कार्यकर्ता अपनी अपनी मोटर साइकिल मे पहुचेंगे तथा एक भव्य स्वागत मोटर साइकिल रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकलेगी। नगर मे जगह जगह उनके स्वागत मे बैनर झंडे इत्यादि भी कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि प्रदेश प्रभारी श्री ओम प्रकाश माथुर राष्ट्रीय स्तर के बहुत ही प्रभावशाली नेता हैं तथा इसके पूर्व श्री माथुर उत्तर प्रदेश एवं गुजरात जैसे राज्यों के प्रभारी रहे हैं तथा उनके प्रभार वाले सभी राज्यों मे भाजपा सरकार बना पाने मे सफल रही है। जिलाध्यक्ष शशि पवार ने सभी वरिष्ठ जनों, प्रदेश तथा जिले के पदाधिकारियों, मंडल तथा मोर्चे के समस्त पदाधिकारियों एवं सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों से उनके स्वागत हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है। 




 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)