महापौर रामू रोहरा का एक और धमाल नालंदा परिसर बनेगा अब 500 सीट का

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
नव वर्ष के उपलक्ष्य में धमतरी के विद्यार्थियों को मिला एक सुनहरा तौफा,500 सीट की नालंदा परिसर की मिली स्वीकृति |  इससे पूर्व में 250 सिटर की नालंदा परिसर साढ़े चार करोड़ की स्वीकृत मिली थी,जिस पर महापौर ने मुख्यमत्री को भविष्य के दृष्टि से इसे 500 सिटर करने का आग्रह किया था जिसे मुख्यमंत्री जी ने स्वीकृत किया है इसकी कुल लागत 11.42 लाख आएगी जो जल्द ही शहर में दिखेगा, जहां तमाम परिक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को एक एकांत वातावरण और अच्छी सुविधा के साथ उन्हें पढ़ने की जगह मिलेगी , महापौर रामू रोहरा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री ओ.पी चौधरी, सांसद रूपकुमारी चौधरी को धन्यवाद दिया कि वे धमतरी के विकाश को लेकर लगातार कार्य कर रहे हैं |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)