मुख्यमंत्री का होगा धमतरी आगमन , महापौर ने दिया न्योता

धमतरिहा के गोठ
0


 

संजय छाजेड़ 

धमतरी के महापौर रामू रोहरा लगातार विकास कार्यों को धमतरी लेकर आ रहे हैं फिर चाहे वह नालंदा परिसर हो या बहुप्रतिक्षित मांग हाईटेक बस स्टैंड वहीं दूसरी ओर खराब सड़कों के मरम्मत के लिए भी रामू रोहरा लगातार कार्यरत हैं एवं नवनिर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसी बीच फोरलेन रोड, सिहावा और मुजगहन रोड की अतिशीघ्र स्वीकृति देने, रंगमंच, कलामंच काॅलेज में विधि विभाग भवन एवं ऐसे ही कई निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के लिए शहर के महापौर ने मुख्यमंत्री को न्यौता देने स्वयं उनसे मुलाकात की एवं धमतरी आने का अनुरोध किया। इस पर हामी भरते हुए मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया कि वे जल्द ही धमतरी पदार्पण करेंगे एवं विभिन्न विकास कार्यों को धमतरी की जनता को सौंपेंगे। इस पर रामू रोहरा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि धमतरी के विकास की नयी नींव रखने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा लगातार सहयोग दिया जा रहा है जिसके लिए वे धन्यवाद ज्ञापित करते हैं एवं उन्होने आगे कहा कि यह धमतरी के लिए गौरव का क्षण होगा जब एक ही साथ कई विकास कार्यों का भूमिपूजन होगा एवं एक नये आयाम की ओर धमतरी अग्रसर होगा।

मुख्यमंत्री के आगमन एवं विकास कार्यों के भूमिपूजन की बात जब जनता को पता चली तो उन्होने महापौर एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया अब जनता की एक ही मांग है कि जल्द से जल्द धमतरी का कायापलट हो जाए।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)