ग्राम रावा के डबरी मैदान में आज एक महत्वपूर्ण अवसर पर महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का भूमिपूजन विधिवत पूजा-पाठ के साथ किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार और धार्मिक विधि-विधान से हुई, जिससे पूरे वातावरण में भक्तिमय और उत्साहजनक ऊर्जा का संचार हुआ।
इस अवसर पर महापौर ने दो महत्वपूर्ण विकास कार्यों की आधारशिला रखी:
• टीना शेड निर्माण, जिसकी लागत 15 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
• डबरी मैदान का कॉंक्रिटीकरण कार्य, जिसकी अनुमानित लागत 19.99 लाख रुपये है।
महापौर रामू रोहरा ने कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने से ग्राम रावा के नागरिकों को एक सुसज्जित एवं सुव्यवस्थित सार्वजनिक स्थल प्राप्त होगा, जहाँ खेल, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों का आयोजन बेहतर रूप में किया जा सकेगा।
इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और ग्रामीणों की उपस्थिति से कार्यक्रम अत्यंत उत्साहपूर्ण एवं सफल रहा।