एनएसयूआई की प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल हुए जिलाध्यक्ष राजा देवांगन

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड

धमतरी।   एनएसयूआई की प्रदेश प्रभारी आकाश चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देशानुसार एनएसयूआई की प्रदेश स्तरीय कार्यकारणी बैठक राजीव भवन रायपुर में सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश भर के एनएसयूआई पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे थे, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन भी अपने कार्यकर्ताओं के बैठक सम्मिलित हुए।

      एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश में छात्र संघ चुनाव के बहाली एक प्रमुख मुद्दा रहा, पूर्व की बीजेपी द्वारा प्रदेश में छात्र संघ चुनाव पर पाबंदी लगाई गई थीं पर भूपेश बघेल ने मौजूदा सत्र से छात्र संघ चुनाव करवाने की घोषणा की गई थीं लेकिन सत्ता परिवर्तन के कारण ये संभव नहीं हो पाया पर एनएसयूआई मौजूदा भाजपा सरकार से छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग करेगी ताकि छात्रों को उनके हक की आवाज उठा सके ,छात्र संघ चुनाव होना बहुत ज्यादा जरूरी है वरना कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रशासन की मनमानी के चलते छात्रों का शोषण होता रहेगा। श्री देवांगन ने आगे कहा कि छात्र संघ चुनावों से ही छात्र नेता आगे जाकर विधानसभा और लोकसभा के पदों पर नेतृत्व करते हैं। इसके हमने कई उदाहरण भी देखे हैं । एनएसयूआई छात्रसंघ चुनाव करवा कर ही रहेंगे। इसके लिए हमें कहीं पर भी आंदोलन करने की जरूरत पड़े तो हम जरूर करेंगे। इस बैठक में राजा देवांगन के साथ ओमप्रकाश मानिकपुरी, पारसमणि साहू, अंकुश देवांगन, अरविन्द यादव, चैतन्य साहू, राकेश नेताम, अयान शेख, देवेन्द्र सिन्हा समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)