मेजर ध्यानचंद जी के जंयती अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड

धमतरी। जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग धमतरी छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में जय मां विंध्यवासिनी व्यायाम शाला धमतरी के द्वारा भारत एवं विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हॉकी के जादूगर मेजरध्यान चंद जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया।

       कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या  जमुना ध्रुव व शिक्षिका संध्या सोम, उमा निषाद,त्रिभुवन साहू के द्वारा किया गया ।  धमतरी जिला वेटलिफ्टिंग संघ की सचिव महिला कोच .हश्मीत कौर, सह सचिव .रेशमा शेख,संघ के सदस्यगण . होमेंद्र बघेल, उमाशंकर साहू, लुमेश साहू, योगेश साहू, राहुल बोरकुटे,बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया। राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों. हर्षदीप सिंह सिद्धू, हेमलाल साहू, खुशी फुटान, खुशबू फुटान, कुमकुम यादव, यामिनी यादव, अश्वनी साहू, लवली साहू, दुर्गा साहू, लीना साहू, रितिक साहू,वह राज्य स्तर के खिलाड़ी. दीपाली फु टान, सुरभि फुटान,अभिषेक फुटान,यथार्थ फुटान, हेमचंद साहू, सोनम साहू दीपेश साहू,शशि यादव महक निषाद,के द्वारा डेमो करके दिखाया गया। पार्षद आवेश हाशमी के द्वारा राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों का श्रीफल के द्वारा सम्मान करते हुए उनका हौसला बुलंद किया गया, साथ ही बालिका खिलाडियों के लिए व्यायाम शाला, खिलाडियों का सहयोग की  घोषणा की गई। प्राचार्य, सचिव, सहसचिव सहयोगकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित किया गया व राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व को बतलाया गया।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)