स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया गया अंतिम पूर्वाभ्यास

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड

धमतरी। जिले में आगमी 15 अगस्त को गरिमामय और हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व आज डॉ शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को स्थानीय डॉ शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह में कुरूद विधायक  अजय चन्द्राकर बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। गरिमामय समारोह की तैयारी के तहत कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में आज पूर्वाभ्यास के दौरान मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार बतौर मुख्य अतिथि सीईओ जिला पंचायत  रोमा श्रीवास्तव का मंच पर आगमनए परेड निरीक्षण, ध्वजारोहण का अभ्यास, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरों से परिचय, पुरस्कार वितरण, फोटो सेशन सहित संपूर्ण आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।





Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)