संजय छाजेड
धमतरी। राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह के प्रथम धमतरी आगमन पर 14 अगस्त को धमतरी में होगा स्वागत सम्मान। विश्व विख्यात संगीत सम्राट रायगढ़ राज्य के महाराजा चक्रधर सिंह जिनके नाम से रायगढ़ में विश्व विख्यात संगीत समारोह का आयोजन प्रति वर्ष होता है के नाती राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह के प्रथम धमतरी आगमन पर 14 अगस्त 2024 को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस धमतरी में गोंड समाज के सामाजिक प्रमुखों द्वारा स्वागत सम्मान किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश महासचिव आरएन ध्रुव ने दी।