संजय
छाजेड़।
धमतरी। संकुल स्तरीय बाल शोध मेला का आयोजन संकुल केंद्र भोयना में हुआ। इसमे जवरगाव, मथुराडीह,भोयना, बरारी, कोटाभररी इन सभी से प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में पढने वाले करीब 157 विद्यार्थी एवं उनके पालक शामिल हुए। बच्चो द्वारा पर्यावरण, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय के पाठ पर आधारित जैसे सौरमंडल,जलस्त्रोत का सर्वे, फसल का सर्वे, मिट्टी के खिलोने, कौन मिलेगा कहा, पानी की खासियत,जलसंधारण, आपदा प्रबंधन, ट्रैफि क की जानकारी, अनाज की जानकारी, परिवर्तित किरण, जलचक्र और रचनात्मक लेखन के भी हस्तपुस्तिका प्रदर्शनी में रखी गयी।
इस कार्यक्रम में अमित तिवारी
विकासखंड शिक्षा अधिकारी, ललित सिंहा,
नर्मदा साहू प्राचार्य, संकुल केंद्र
भोयना, नवीन जाचक संकुल समन्वयक, केंद्र भोयना, अरौद डुबान केंद्र के संकुल समन्वयक एवं भोयना संकुल
50 प्रतिशत शिक्षक उपस्थित थे। सहभागी सभी को प्रशस्तीपत्र देकर सन्मानित किया गया
।
अमित
तिवारी विकाखंड शिक्षा अधिकारी धमतरी ने बताया की बच्चे जब किसीं विषय को लेकर सर्वे
करते है तो शिक्षा के प्रति उनकी लगन बढती है। जब सर्वे के डेटा का मूल्यांकन करते
है तब बच्चे बहुत सी चीजे सिखते है। ललित सिन्हा ने बताया की बच्चो ने बहुत अच्छे से
शोध पर काम किया और प्रस्तुत भी किया है। नर्मदा
साहू संकुल प्राचार्य संकुल भोयना ने बताया की बच्चे बहुत अच्छे से अपनी बात रख रहे
थे। ऐसे आयोजन हमेशा करते रहना चाहिये। ओमकुमार
सिन्हा कक्षा 8 वी विद्यार्थी शोध करके सिखने से समझ पुख्ता होती है। इसलिये ऐसे तरिको
का सिखाने में नियमित उपयोग होना चाहिये।