संजय
छाजेड़।
धमतरी।केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि देश के गरीबो, महिलाओ, युवाओं और किसानो के सशिक्तकरण पर केन्द्रित इस अंतरिम बजट का मूल उद्देश्य भरत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है, जो प्रत्येक भारतवासी का दिवास्वप्र है। बजट के प्रावधानो कों देखकर यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह स्वतंत्र भारत के पिछले 75 सालो का सर्वेश्रेष्ठ बजट है जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी की जनहितैषी सोच की स्पष्ट झलक दिखाई देती है। यह बजट प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश की जनता को दी गई मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में प्रभावी रहेगा, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला साबित होगा। इतना बेहतरीन बजट प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री सीतारमण नि:संदेह बधाई की पात्र है। श्री साहू ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्षो के कार्यकाल में 25 करोड गरीबो को बहुआयामी गरीबी से बाहर निकालने में कामयाबी मिली है। देश का प्रति व्यक्ति आय लगभग दुगुना हुआ है। यह 10 वर्षो में मोदी सरकार की सफलता का परिचायक है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना को लेकर प्रस्तुत बजट में राज्ये के विकास के लिए 75,000 करोड रूपयें के ब्याज मुक्त कर्ज का प्रावधान, सर्वाइकल कैंसर पर रोक के लिए अब 9-14 साल की लडकियो का वैक्सीनेशन, मातृशक्ति को और सशक्त करने के लिए 2 करोड लखपती दीदी बनाने के लक्ष्य को बढाकर 3 करोड करना, युवा उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्टअ में एक साल के लिए टैक्स की छुट देने का निर्णय, रूफटॉप सोलर परियोजना के तहत 1 करोड सोलर पैनल यूजस्र को 300 यूनिट निशुल्क बिजली।