नमो नवमतदाता सम्मेलन कुरूद विधानसभा में आयोजित

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड़।

धमतरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नवमतदाता सम्मेलन में लाइव प्रसारण के ज़रिये मार्गदर्शन दिये। भाजपा कार्यालय कुरूद में विधायक अजय चन्द्राकर के मार्गदर्शन मे सुबह 10 बजे से 12 बजे तक युवा मोर्चा के साथियों ने तैयारियाँ किये थे। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश, जिला, मंडल एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए। आतिथ्य के रूप में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा नव मतदाताओं का सम्मान भी किया गया। सभी नये मतदाता युवा साथियों का यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, छग के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर की ओर से बधाइयाँ एवं आयोजन में भागीदारी निभाने के लिए  भानु चन्द्राकर नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद, ज्योति चन्द्राकर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद ने आभार व्यक्त किया।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)