कलेक्टर सनम्रता गांधी के निर्देशानुसार जनदर्शन में प्राप्त शिकायत पर किया गया त्वरित अमल

धमतरिहा के गोठ
0

 संजय छाजेड़।
धमतरी। बीते दिनों कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के दूरदराज से पहुंचे आवेदकों से कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने बारी-बारी से आवेदन लेकर संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर सुश्री गांधी के निर्देशानुसार जनदर्शन में प्राप्त शिकायत के त्वरित निराकरण हेतु 8 जनवरी को आमदी में आबकारी आमला द्वारा कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम की धारा 36() के तहत 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर अवैध खोमचों को बंद कराया गया।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)