संजय
छाजेड़।
धमतरी। छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 22 जनवरी सोमवार को स्थानीय अवकाश घोषित करने जिलाधीश नम्रता गांधी को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि भगवान श्रीराम जी का अयोध्या में 22 जनवरी सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा होना है जिसे लेकर प्रदेश भर में हर्षोल्लास का माहौल है और धमतरी जिले का पूरा जनमानस इसे पर्व और त्यौहार की तरह मनायेगा। स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग ने तथा कलेक्टर दुर्ग एवं कलेक्टर सरगुजा ने भी उक्त दिवस को अवकाश घोषित है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला धमतरी ने जिलाधीश से 22 जनवरी सोमवार को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित करने मांग किया है।
22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने मुख्यमंत्री को छग कर्म.अधि.फेडरेशन
ने की मांग
भगवान श्रीराम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 22 जनवरी को सार्वजनिक
अवकाश घोषित करने छत्तीसगढ कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ज्ञापन सौंपा
है। ज्ञापन में बताया है कि आयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
22 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है इस पुण्य अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी ने उक्त तिथि को दीवाली श्रीराम माने का आव्हान किया है। प्रदेश सरकार द्वारा
22 जनवरी को स्कूल एवं कालेजो में अवकाश घोषित किया गया है। छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी
फेडरेशन ने उक्त निर्णय का स्वागत किया है।
छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन
अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 22 जनवरी के
स्कूल में घोषित अवकाश की भांति प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयो में सार्वजनिक अवकाश
घोषित करने हेतु तत्काल आवश्यक निर्देश जारी करने की मांग किया है।